प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने अहमदाबाद में देश के पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया है. यह प्रोजेक्ट करीब 1 लाख करोड़ रुपए का है, बुलेट ट्रेन का यह प्रोजेक्ट अहमदाबाद से मुंबई तक का है. सरकार की ओर से कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय से एक साल पहले यानी 2022 में पूरा करे जाने की बात की है.
लाइव अपडेट्स -
Towards next gen infrastructure...foundation stone for India's first high speed rail laid by PMs @AbeShinzo and @narendramodi. pic.twitter.com/YbQXSakJaZ
— PMO India (@PMOIndia) September 14, 2017
Gujarat: PM Narendra Modi & Japanese PM Shinzo Abe at Gandhinagar's Dandi Kuteer, a museum dedicated to the life Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/jEpWTgsSxR
— ANI (@ANI) September 14, 2017
- पीएम मोदी और शिंजो आबे दांडी कुटीर संग्रहालय का दौरा कर रहे हैं, पीएम मोदी खुद आबे को कुटीर के बारे में बता रहे हैं.दोनों नेताओं का स्वागत 'सूती धागे की माला' पहनाकर किया गया.
Gujarat: PM Narendra Modi & Japanese PM Shinzo Abe at Gandhinagar's Dandi Kuteer. pic.twitter.com/uaqREixe82
— ANI (@ANI) September 14, 2017
- बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखने के बाद पीएम मोदी और शिंजो आबे दांजी कुटीर पहुंचे हैं. दांडी कुटीर महात्मा मंदिर का ही हिस्सा है.
Gujarat: PM Narendra Modi & Japanese PM Shinzo Abe visit Dandi Kuteer in Gandhinagar pic.twitter.com/C18svzcQrE
— ANI (@ANI) September 14, 2017
- पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन हुआ है, जब 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होंगे तब मैं और शिंजो आबे बुलेट ट्रेन में एक साथ बैठेंगे.
-पीएम मोदी बोले कि भले ही टेक्नोलॉजी जापान से मिल रही है, लेकिन बुलेट ट्रेन के संसाधन भारत में ही बनेंगे. देश की कंपनियों को नया रोजगार मिलेगा और मेक इन इंडिया को बल मिलेगा. 70 से अधिक छोटे शहरों को हवाई यात्रा शुरू की है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था तो लोग कहते थे कि मोदी बुलेट ट्रेन कब लाएंगे, अब बुलेट ट्रेन आ गई है तो लोग कह रहे हैं कि बुलेट ट्रेन क्यों ला रहे हो. जापान ने भारत को नई सौगात दी है. इस हाई स्पीड रेलवे सिस्टम से ना सिर्फ दो जगहों के बीच दूरी कम होगी बल्कि 500 किलोमीटर दूर बसे दो शहरों के लोग भी और पास आएंगे.
#WATCH Japanese PM Shinzo Abe says 'Jai Japan- Jai India' at #BulletTrain project inauguration in Ahmedabad pic.twitter.com/8pbud8jVEN
— ANI (@ANI) September 14, 2017
- पीएम मोदी बोले कि बंधे हुए सपनों के साथ आगे बढ़ना मुश्किल है, रेलवे के बाद ही अमेरिका का भी विस्तार हुआ है. बुलेट ट्रेन ने ही जापान को बदला है. प्रयास के तरीकों में बदलाव जरुरी है. वक्त धीरे-धीरे बढ़ने का नहीं है. जापान ने बुलेट ट्रेन के लिए 88 हजार करोड़ रुपए का लोन दिया, जिस पर 0.1 प्रतिशत ब्याज लिया जा रहा है.
- पीएम मोदी ने कहा कि बुलेट ट्रेन से रफ्तार और रोजगार दोनों आएगा, भारत-जापान की दोस्ती सीमाओं से परे है. तेज गति और प्रगति से तेज परिणाम आएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए शिंजो आबे ने निजी रूप से रुचि दिखाई, इसलिए तेजी से काम हो रहा है. जापान ने दिखा दिया है कि वो भारत का सबसे मजबूत दोस्त है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजराती भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. मोदी ने कहा कि मेरे करीबी मित्र शिंजो आबे का काफी बहुत धन्यवाद. मोदी ने कहा कि सपनों का विस्तार ही किसी भी देश को आगे बढ़ाता है, ये न्यू इंडिया है.
- शिंजो आबे बोले कि भारत और जापान की दोस्ती सिर्फ द्विपक्षीय नहीं है, यह विश्व व्यवस्था की है. जापान पूरी तरह से मेक इन इंडिया का समर्थन करता है. आबे ने कहा कि मैं और पीएम मोदी जय इंडिया, जय जापान का सपना साकार करेंगे. उन्होंने कहा कि अगली बार जब भारत आऊंगा तो बुलेट ट्रेन में बैठूंगा.
- जापानी पीएम बोले कि जापान में बुलेट ट्रेन से कोई हादसा नहीं होता है, एक दिन पूरे भारत में बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. जापान की बुलेट ट्रेन पूरी दुनिया में सबसे सुरक्षित बुलेट ट्रेन सेवा है.
- शिंजो आबे ने कहा कि पीएम मोदी एक दूरदर्शी नेता हैं, मैंने खुद इस प्रोजेक्ट में रुचि ली है. जापान से 100 से अधिक इंजीनियर भारत में आए हुए हैं, मोदी की नीतियों का पूरा समर्थन करता हूं.
#WATCH Japanese PM Shinzo Abe starts his address with "Namaskar" pic.twitter.com/n6fVwFtqwM
— ANI (@ANI) September 14, 2017
- जापानी पीएम शिंजो आबे ने नमस्कार से अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि भारत का ताकतवर होना जापान के हित में है. भारत में नए अध्याय की शुरुआत हुई है.
India's first high speed rail project inaugurated by PM Modi & Japanese PM Shinzo Abe in Ahmedabad. pic.twitter.com/YMK0urdAra
— ANI (@ANI) September 14, 2017
- मंच पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की डेमो फिल्म दिखाई गई.
Many people criticized the introduction of Rajdhani but now it is the train everyone wants to travel in: Piyush Goyal #BulletTrain pic.twitter.com/Jm5r0DtKUl
— ANI (@ANI) September 14, 2017
- महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस नए भारत की संकल्पना रखी है, ये प्रोजेक्ट उसी की शुरुआत है.
This #BulletTrain will be a symbol of brotherhood b/w people of India and Japan: Railway Minister Piyush Goel in Ahmedabad pic.twitter.com/RtpI0ITe8M
— ANI (@ANI) September 14, 2017
- रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पहले महात्मा गांधी को ट्रेन से निकाला गया था, आज हम गांधी की धरती पर ही बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए जापान की ओर से 0 फीसदी के ब्याज से पैसों की मदद की.
Ahmedabad: PM Modi & Japanese PM Shinzo Abe arrive at the stage for inauguration of High Speed Rail from Mumbai to Ahmedabad #BulletTrain pic.twitter.com/OcQCsQtONn
— ANI (@ANI) September 14, 2017
- पीएम मोदी, शिंजो आबे के साथ गुजरात के सीएम विजय रुपानी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी कार्यक्रम में मौजूद
Ahmedabad: PM Modi & Japanese PM Shinzo Abe inspect a model of the high speed rail from Mumbai to Ahmedabad #BulletTrain pic.twitter.com/yJPq14WVPy
— ANI (@ANI) September 14, 2017
WATCH LIVE frm Ahmedabad via ANI FB-PM Modi & PM Shinzo Abe to lay foundation stone for High Speed Rail #BulletTrain https://t.co/3mo97GWqBv pic.twitter.com/ikz9Q6lcB0
— ANI (@ANI) September 14, 2017
- दोनों नेताओं को प्रोजेक्ट के बारे में समझाया जा रहा है.
- एथलेटिक्स स्टेडियम पहुंचे मोदी-आबे, थोड़ी देर में रखेंगे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव
'मोदी जैकेट' में शिंजो आबे की गांधीगीरी और मोदी की मेहमाननवाजी
1 लाख करोड़ है देश की पहली बुलेट ट्रेन का बजट, जानें पूरा रूट
2015 में हुई थी डील
दोनों देशों के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर 2015 में मेमोरेंडम साइन किया गया था. इसके तहत जापान में टोक्यो से कोब से बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन की तर्ज पर मुंबई से अहमदाबाद के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. नवंबर, 2016 में पीएम मोदी ने अपने जापान दौरे के दौरान इस बुलेट ट्रेन में सफर किया था. उसी ट्रेन की टेक्नोलॉजी को भारत में इस्तेमाल किया जाएगा.
बुधवार को हुआ शानदार स्वागत
बुधवार को पीएम मोदी ने खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शिंजो आबे का गले लगाकर स्वागत किया. इसके बाद शिंजो आबे को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे जॉइंट रोड शो के बाद साबरमती आश्रम पहुंचे.
पीएम मोदी जापानी पीएम शिंजो आबे और उनकी पत्नी को डिनर के लिए अहमदाबाद के प्रसिद्ध 'अगाशिए टैरेस' रेस्तरां ले गए. यह रेस्तरां अपने शानदार नजारे और गुजराती जायके के लिए मशहूर है. इन राष्ट्राध्यक्षों ने 'जनतरंग' संगीत का भी लुत्फ उठाया.परोसे गए ये पकवान
जापानी पीएम शिंजो आबे को उनके इस गुजरात दौरे पर खास भारतीय-गुजराती पकवानों से सजी थाली परोसी गई. गुजराती थाली में पालक जामुन, रसावाला बटाटा, उंधियू, भिंडा कढ़ी, गुजराती दाल, खिचड़ी, ड्राईफ्रूट्स पुलाव, पूरी, रोटी और बाजरा थेपला खास होंगे. वहीं स्वीट डिश में जापानी पीएम के लिए केसरिया जलेबी, आइसक्रीम और पेटिट फोर्स (खजूर के बॉल्स) रखे गए हैं.