scorecardresearch
 

गुजरात: राजकोट में यूटर्न ले रही बस ने मां-बेटे को कुचला, हादसे में नाबालिग की मौत

गुजरात के राजकोट में मां और बेटे को एक बस ने टक्कर मार दी जिस वजह से नाबालिग बच्चे की मौच हो गई, वहीं उसकी मां इस घटना में घायल हो गई. पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
राजकोट सड़क हादसा
राजकोट सड़क हादसा

गुजरात के राजकोट शहर में कालावड रोड पर सिटी बस चालक ने रोड से गुजर रहे मां और बेटे को टक्कर मार दी जिसमें 7 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हादसे के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया और आस-पास के लोग वहां जमा हो गए.

Advertisement

वहीं इलाज के लिए घायल की मां को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो घर में मातम पसर गया. 

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि सिटी बस रोड के एक तरफ खड़ी थी और रोड से अपने दाएं तरफ यू टर्न ले रही थी तभी सड़क के दूसरी तरफ से चलकर जा रहे मां-बेटे को बस चालक ने लापरवाही पूर्वक कुचल दिया. ड्राइवर की लापरवाही की वजह से पहिये के नीचे मां और बेटे आ गए. इस घटना में नाबालिग की मौत हो गई, वहीं 33 साल की हेतल बेन घायल हो गई. मामले में राजकोट तालुका पुलिस ने सिटी बस ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

अलग- अलग धाराओं के तहत केस दर्ज

राजकोट शहर के कालावड रोड स्थित कनकोट गांव के कृष्णनगर में रहने वाली 33 वर्षीय हेतल बेन अपने 7 साल के लड़के को लेकर पैदल चलते हुए जा रही थी, लेकिन तभी रास्ते में सिटी बस चालक ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे बेटे की मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद तालुका पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए), 125(बी), 106(1), 181 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 और 187 के तहत शिकायत दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement