scorecardresearch
 

Facebook Friend Request Scam: अहमदाबाद में स्टील कारोबारी के साथ 1.92 करोड़ की साइबर ठगी... फर्जी महिला मित्र ने दिया धोखा

अहमदाबाद के स्टील कारोबारी सुमित ग्रोवर को एक अज्ञात महिला की फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना भारी पड़ गया. महिला ने विश्वास जीतकर उन्हें वेबुल नामक क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में ₹1.92 करोड़ निवेश करवाए. जब रकम वापस नहीं मिली और महिला ने नंबर बदल लिया, तब व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ. फिर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

अहमदाबाद के बोडकदेव में रहने वाले स्टील कारोबारी को फेसबुक पर एक अज्ञात महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना भारी पड़ गया. इस दोस्ती की आड़ में महिला ने व्यापारी से 1.92 करोड़ रुपये निवेश करवाकर साइबर ठगी को अंजाम दिया. अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 48 वर्षीय सुमित ग्रोवर अहमदाबाद में 'विनोद इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड' नाम से स्टील का कारोबार करते हैं. और वे एंटरप्रेन्योरशिप में पीएचडी कर चुके हैं. अगस्त 2024 में फेसबुक पर 'किरा शर्मा' नामक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद इस जाल में फंस गए. पहले तो दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई. किरा ने खुद को दुबई में जिम इक्विपमेंट की फैक्ट्री की मालिक बताया और मुंबई में भी उसका एक ऑफिस बताया.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 4.97 करोड़ की साइबर ठगी, बैंक कर्मचारी समेत दो गिरफ्तार

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा

व्हाट्सएप नंबर एक्सचेंज होने के बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ती चली गई. किरा ने व्यापारी से उनका विश्वास जीतने के लिए खुद की लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाने के लिए वीडियो कॉल किए और अपनी विभिन्न लोकेशन्स की तस्वीरें साझा कीं. कुछ समय बाद किरा शर्मा ने सुमित को बताया कि उसके चाचा जेपी मॉर्गन में एनालिस्ट हैं और उन्हें इन्वेस्टमेंट की टिप्स देते हैं, जिससे उसे अब तक करोड़ों का मुनाफा हुआ है. उसने सुमित को भी 'वेबुल' नाम की वेब-बेस्ड एप्लिकेशन में निवेश करने का सुझाव दिया.

Advertisement

शुरुआत में सुमित ने मात्र $500 (लगभग 42,000 रुपये) का निवेश किया. बाद में किरा ने एक स्कीम बताकर 50 हजार यूएसडीटी निवेश करने पर 20 हजार यूएसडीटी बोनस मिलने का लालच दिया. सुमित का विश्वास बढ़ाने के लिए किरा ने उनके अकाउंट में खुद 30 हजार यूएसडीटी ट्रांसफर किए, जिससे सुमित को लगा कि यह एक भरोसेमंद निवेश है. दिसंबर तक उन्होंने 1.92 करोड़ रुपये निवेश कर दिए. एप्लीकेशन पर सुमित को उनकी कुल वैल्यू 6.77 लाख यूएसडीटी (करीब 6 करोड़ रुपये) दिखाई गई, जिससे वह पूरी तरह से आश्वस्त हो गए.

ऐसे ठगी का हुआ एहसास

सुमित ने जब 77 हजार यूएसडीटी निकालने की कोशिश की, तो उनसे कहा गया कि पहले 20% टैक्स भरना होगा. जब उन्होंने कंपनी से अनुरोध किया कि टैक्स उनकी राशि में से ही काट लिया जाए, तो कोई जवाब नहीं मिला. इसी बीच किरा ने अपना पुराना व्हाट्सएप नंबर बंद कर नया नंबर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जिसमें सामान्य कॉलिंग की सुविधा नहीं थी.

साइबर क्राइम पुलिस की कार्रवाई

जब सुमित को संदेह हुआ, तो उन्होंने 'वेबुल' नामक कंपनी के बारे में ऑनलाइन खोजबीन की और पाया कि यह एक साइबर ठगी का माध्यम बन चुका है. इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 61(2), 316(2), 318(4), 319(2) और आईटी अधिनियम की धारा 66(c), 66(d) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement