गुजरात में लोकसभा की एक और विधानसभा की नौ सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव में नई मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की परीक्षा होगी. इन सीटों के लिए शनिवार को मतदान कराए जाएंगे. मतों की गिनती 16 सितंबर को होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी सीट बरकरार रखने और वडोदरा से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई लोकसभा सीट पर चुनाव कराया जा रहा है.
विश्लेषकों का कहना है कि मोदी का करिश्मा बरकरार है, फिर भी गांधीनगर में सत्ता पर मोदी की जगह काबिज हुईं आनंदीबेन को पार्टी में अपने विरोधियों को चुप रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करानी होगी.
वड़ोदरा में भाजपा ने उपमहापौर रंजन भट्ट को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने नरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा इस सीट पर 1987 से ही जीतती आई है.
विधानसभा की जिन नौ सीटों पर चुनाव कराए जाने हैं उनमें दीसा, मणिनगर (मोदी की सीट), टंकारा, खंभालिआ, मंगरौल, तालजा, आनंद, मातर और लिमखेड़ा हैं. अंतिम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. नौ सीटें भाजपा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गई हैं.