scorecardresearch
 

गुजरात उपचुनाव में होगी नई CM की परीक्षा

गुजरात में लोकसभा की एक और विधानसभा की नौ सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव में नई मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की परीक्षा होगी. इन सीटों के लिए शनिवार को मतदान कराए जाएंगे. मतों की गिनती 16 सितंबर को होगी.

Advertisement
X
आनंदीबेन पटेल
आनंदीबेन पटेल

गुजरात में लोकसभा की एक और विधानसभा की नौ सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव में नई मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की परीक्षा होगी. इन सीटों के लिए शनिवार को मतदान कराए जाएंगे. मतों की गिनती 16 सितंबर को होगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी सीट बरकरार रखने और वडोदरा से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई लोकसभा सीट पर चुनाव कराया जा रहा है.

विश्लेषकों का कहना है कि मोदी का करिश्मा बरकरार है, फिर भी गांधीनगर में सत्ता पर मोदी की जगह काबिज हुईं आनंदीबेन को पार्टी में अपने विरोधियों को चुप रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करानी होगी.

वड़ोदरा में भाजपा ने उपमहापौर रंजन भट्ट को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने नरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा इस सीट पर 1987 से ही जीतती आई है.

विधानसभा की जिन नौ सीटों पर चुनाव कराए जाने हैं उनमें दीसा, मणिनगर (मोदी की सीट), टंकारा, खंभालिआ, मंगरौल, तालजा, आनंद, मातर और लिमखेड़ा हैं. अंतिम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. नौ सीटें भाजपा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement