चोरी की घटनाएं तो आपने बहुत सी देखी और सुनी भी होंगी. मगर, गुजरात के सूरत शहर से चोरी की ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सूरत शहर के उधना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत से एक कार चोरी का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ था. कार चोरी की जांच करने वाली सूरत की उधना थाना पुलिस ने कार चोरी की शिकायत करने वाली महिला, उसके पति और पति के एक दोस्त को गिरफ्तार किया है.
आप भी चकरा गए न कि आखिर पुलिस ने शिकायकर्ता को ही क्यों गिरफ्तार कर लिया? क्या है कार चोरी का यह पूरा मामला? पुलिस ने किस तरह से इस मामले को उलझाकर शिकायतकर्ता को ही आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया है? चलिए हम आपको अपनी इस रिपोर्ट जरिए बताते हैं.
सूरत शहर के उधना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली गायत्री नगर सोसायटी विभाग-2 में गोवर्धन सिंह राजपूत रहते हैं. उनकी पत्नी कंचन बेन राजपूत ने उधना पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि उनके पति गोवर्धन सिंह राजपूत गांव गए हैं. उनके नाम की स्विफ्ट डिजायर कार सोसाइटी के पास रोड पर पार्क थी, वो चोरी हो गई है.
सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस को हुआ शक
पुलिस ने महिला कंचन बेन की बात सुनकर एफआईआर दर्ज की थी. महिला कंचन ने पुलिस को बताया था कि उसके पति के नाम वाली सफेद स्विफ्ट डिजायर कार 6 जनवरी 2024 रात 9 बजे से 7 जनवरी की सुबह 4:30 बजे के बीच चोरी हो गई है. चोरी हुई कार को ढूंढने के लिए उधना थाना पुलिस के इंस्पेक्टर एसएन देसाई ने थाने के सब इंस्पेक्टर एसवी चौधरी, हेड कांस्टेबल मोहन सिंह, रतन सिंह और हेड कांस्टेबल चिराग भाई पीतांबर भाई को चोरी हुई जगह पर सीसीटीवी कैमरा फुटेज देखने के लिए भेजा था.
पुलिस इंस्पेक्टर एसएन देसाई ने बताया कि उनकी टीम जब मौके पर सीसीटीवी फुटेज पर वर्कआउट करने पहुंची, तो पता चला कि कार को रिमोट से खोला गया है. इससे पुलिस टीम को शंका हुई. पुलिस ने शिकायत करने वाली महिला कंचन से उस वक्त कुछ खास पूछताछ नहीं की थी.
डुप्लीकेट चाभी बनाकर दोस्त को दे दी कार
पुलिस ने कंचन राजपूत के पति गोवर्धन सिंह के राजस्थान से सूरत लौटने का इंतजार किया. इसके बाद जब पुलिस ने गोवर्धन से सूरत लौटने पर पूछताछ की, तो कार का मालिक ही चोरी का आरोपी निकल आया. पूछताछ में गोवर्धन ने बताया कि उस पर कर्ज बढ़ गया था. कार पर टॉपअप लोन भी लिया था, जो वह दे नहीं पा रहा था.
लोन न भरना पड़े, इसके लिए उसने कार चोरी होने के 10 दिन पहले प्लानिंग की और कार की डुप्लीकेट चाभी बनाकर अपने दोस्त इकबाल खान पठान को राजस्थान से कार ले जाने के लिए बुलाया. डुप्लीकेट चाभी उसे देकर कार ले जाने के लिए कह दिया. इकबाल कार लेकर राजस्थान चला गया था. पुलिस ने कार को सूरत मंगाया.
पुलिस ने इस मामले में चोरी की शिकायत दर्ज करवाने वाली कार के मालिक गोवर्धन सिंह राजपूत की पत्नी कंचन राजपूत, गोवर्धन राजपूत और उसके दोस्त इकबाल पठान को गिरफ्तार कर नकली कार चोरी के इस मामले का पर्दाफाश किया है.