गुजरात के अहमदाबाद में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए 22 जून से रॉन्ग साइड ड्राइव करने वाले लोगों के लिए पुलिस विशेष अभियान शुरू कर रही है. अहमदाबाद में अगले 10 दिनों तक चलने वाली इस अभियान में रॉन्ग साइड में ड्राइव करने वाले लोगों को दंडित न करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा.
दरअसल, अहमदाबाद शहर में लगातार बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए 22 से 30 जून तक अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रॉन्ग साइड में ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाई जाएगी. अहमदाबाद के अलग-अलग इलाकों में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अभियान चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद: स्कूटी से स्टंट दिखा रहा था युवक, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
'पुलिस स्टेशन से लेनी पड़ेगी जमानत'
इसके तहत जो भी वाहन चालक रॉन्ग साइड में ड्राइव करते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ पुलिस धारा 279 और 184 के तहत एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करेगी. साथ ही रॉन्ग साइड ड्राइव करने के आरोप में वाहन चालकों को अरेस्ट भी किया जाएगा. ऐसी स्थिति में पुलिस स्टेशन से जमानत लेनी पड़ेगी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
अहमदाबाद शहर के ट्रैफिक जेसीपी एन.एन. चौधरी ने कहा, अहमदाबाद में बढ़ते रोड एक्सीडेंट पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर विशेष ड्राइव (अभियान) चलाएगी. जेसीपी एन.एन. चौधरी ने लोगों से अपील करते कहा कि शॉर्टकट और जल्दबाजी में लोगों को रॉन्ग साइड से ड्राइव नहीं करना चाहिए.
अब विशेष अभियान शुरू होने जा रही है, तो लोग इस बात का ख्याल रखें. वरना पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज करेगी. पहले शहर के भारी ट्रैफिक वाले रोड से ड्राइव की शुरुआत करेंगे, जिसे आगे बढ़ाते हुए ड्राइव शहर के भीतर के रोड तक चलाई जाएगी.