गुजरात के जूनागढ़ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जमकर पैसे उड़ाए गए. चंदा इकट्ठा करने के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर नोटों की बारिश की गई.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हवा में नोट उड़ाए जा रहे हैं और नेताओं के पैरों तले कुचले भी जा रहे हैं.
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में जिस शख्स पर नोट उड़ाए गए, वो है मोदी सरकार के गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल और बीजेपी के गुजरात अध्यक्ष आर सी फलदू. ये दोनों यहां मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए गए थे.
बताया जा रहा है कि ये नोटो की बारिश करके सूखा ग्रस्त इलाकों के लिए पैसे इकट्ठे किए जा रहे थे.