scorecardresearch
 

'साहब गलती हो गई...' रेलवे स्टेशन पर स्टंट दिखाकर बना रहे थे रील, पुलिस ने पकड़ा तो मांगने लगे माफी

सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून कभी-कभी बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देता है. सूरत के सचिन रेलवे स्टेशन पर रील बना रहे चार युवकों को इस बात का तब अहसास हुआ, जब उनका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार होने के बाद युवकों ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा कि साहब, गलती हो गई... अब दोबारा ऐसा नहीं करेंगे.

Advertisement
X
पुलिस ने पकड़ा तो माफी मांगने लगे युवक.
पुलिस ने पकड़ा तो माफी मांगने लगे युवक.

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत युवाओं को किस हद तक ले जा सकती है, इसका ताजा मामला सूरत के सचिन रेलवे स्टेशन से सामने आया है. यहां रेलवे स्टेशन पर अपनी जान जोखिम में डालकर रील बना रहे चार युवकों का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगने लगे और बोले कि अब दोबारा ऐसा नहीं करेंगे.

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर रील बनाने का यह मामला सूरत में सचिन रेलवे स्टेशन का है. वायरल वीडियो में देखा गया कि एक युवक फुट ओवरब्रिज (एफओबी) से लटका हुआ था, जबकि उसके तीन साथी इस स्टंट में उसका साथ दे रहे थे. इनमें से एक युवक वीडियो शूट कर रहा था.

'साहब गलती हो गई...' रेलवे स्टेशन पर स्टंट दिखाकर बना रहे थे रील, पुलिस ने पकड़ा तो मांगने लगे माफी

वीडियो वायरल होते ही सचिन जीआईडीसी थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई. चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान वीडियो बनाने वाले युवक ने पुलिस से माफी मांगते हुए कहा कि गलती हो गई साहब, अब दोबारा ऐसा नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: Reel के लिए हाइवे पर मचाई दहशत... विधानसभा अध्यक्ष की कार को किया ओवरटेक, 5 रीलबाज अरेस्ट

आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग जोखिम भरे स्टंट करने से भी नहीं चूकते. जान की परवाह किए बिना वीडियो बनाने की यह सनक कई बार खतरनाक साबित हो सकती है.

Advertisement

सचिन जीआईडीसी पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने की कोशिश में अपनी जान जोखिम में न डालें. रेलवे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के स्टंट करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि आपकी जान के लिए भी खतरनाक हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement