scorecardresearch
 

'कच्छ को प्यासा रखने वाले ये अर्बन नक्सली कौन थे', मेधा पाटकर पर गुजरात CM का हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी ने भुज में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री ने नर्मदा बचाव आंदोलन चलाने वाली मेधा पाटकर पर निशाना साधा. उन्हें अर्बन नक्सली कहकर संबोधित किया.

Advertisement
X
गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल व मेधा पाटकर.
गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल व मेधा पाटकर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का रविवार को दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री रविवार को भुज पहुंचे और अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भुज पर नर्मदा ब्रांच कैनाल का भी उद्घाटन किया. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेधा पाटकर पर निशाना साधा.

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहली बार विरोधियों पर हमला करते हुए दिखे. मुख्यमंत्री पटेल ने नर्मदा का विरोध करने वाली मेधा पाटकर पर निशाना साधते हुए उन्हें अर्बन नक्सल गिना दिया. भुज के ब्रांच कैनाल के उद्घाटन के मौके पर भूपेंद्र पटेल ने मेधा पाटकर को लेकर कहा कि आज जब नर्मदा का पानी कच्छ तक पहुंच गया है,

इसको लेकर एक अलग ही उत्साह है, तब आपको यह भी याद करवाना होगा कि वह लोग भी थे, जिन्होंने 50 साल तक कच्छ को नर्मदा के पानी से वंचित रखा. कच्छ को प्यासा रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब जानते हैं कि यह विरोध करने वाले अर्बन नक्सली कौन थे.

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि यही वह अर्बन नक्सली हैं, जिन्होंने नर्मदा का विरोध किया. गुजरात का विरोध किया, कच्छ का विरोध किया. आज उन्हीं नक्सलवादियों ने गुजरात के कच्छ को विकास से वंचित रखने का प्रयास किया. इन लोगों में से एक नाम है मेधा पाटकर.

Advertisement

सीएम ने कहा कि आप सब जानते ही हैं कि किसने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दी. गुजरात के लोगों को भ्रमित कर नक्सलवाद लाने की कोशिश उन लोगों के जरिए की गई. गुजरात और कच्छ की जनता समझदार है, उनके मनसूबों को सफल नहीं होने दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने कच्छ के दौरे के दौरान कच्छ के भुजिया डूंगर पर बने स्मृति वन का लोकार्पण करते हुए 50 एकड़ में बने 8 चेक डैम का भी लोकार्पण किया.

Advertisement
Advertisement