गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोडेली तालुका में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 5 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह वारदात पानेज गांव में हुई, जहां बच्ची का शव मंदिर के पास खून से सना मिला.
परिवार वालों का कहना है कि आरोपी लालू तड़वी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी, इसलिए उन्हें शक है कि यह नरबलि से जुड़ा मामला हो सकता है. बच्ची की मां ने कहा कि जिस तरह मेरी बेटी की हत्या हुई, वैसे ही आरोपी को सजा मिलनी चाहिए.
5 साल की मासूम की हत्या
हालांकि, छोटा उदयपुर के एसपी इम्तियाज शेख ने इस दावे को खारिज किया. उन्होंने कहा कि जांच में नरबलि या तांत्रिक विद्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. आरोपी ने हत्या का सही कारण अभी तक नहीं बताया है, लेकिन उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की है.
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बच्ची को घर से उठाकर मंदिर के पास ले जाकर हत्या की. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.