scorecardresearch
 

गुजरात: अमरेली में 5 साल के बच्चे को शेरनी ने नोचकर मार डाला, 24 घंटे बाद पिंजरे में हुई कैद

अमरेली जिले में एक आदमखोर शेरनी ने 5 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला. वन विभाग की जाफराबाद रेंज और खंभा रेंज टीम ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को आदमखोर शेरनी को पिंजरे में कैद कर लिया. आदमखोर शेरनी के पिंजरे में कैद होने पर जिकादरी के लोगों ने राहत की सांस ली है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

गुजरात के अमरेली जिले में एक आदमखोर शेरनी ने 5 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला. सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पूरी घटना की जानकारी वन विभाग को दी. दो-तीन घंटे की तलाश के बाद देर रात वन विभाग की टीम और ग्रामीणों को बच्चों के अवशेष ही मिले. वहीं, 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आदमखोर शेरनी को पिंजरे में कैद कर लिया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जाफराबाद तहसील के नवी जिकादरी गांव में सोमवार देर रात लालजीभाई जोलिया का परिवार रामकुभाई धाखरा के खेत में कपास की फसल काट रहा था और उनके दो बच्चे पास में ही खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक एक शेरनी यहां आई और दोनों बच्चों में से पांच साल के आरुष को उठा ले गई.

ये भी पढ़ें- 'रेलवे की लापरवाही ने कई शेरों को मार डाला...' एशियाई शेरों की असामयिक मौत पर गुजरात HC की फटकार

दो-तीन घंटे की तलाश के बाद बच्चे के मिले अवशेष 

पांच साल के बच्चे को शेरनी के जबड़े में फंसा देख दूसरा बच्चा चिल्लाता हुआ भाग गया. लालजीभाई ने तुरंत खेत मालिक और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. तब ग्रामीण एकत्र हुए. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के एसीएफ के माध्यम से जाफराबाद रेंज वन विभाग को पूरी घटना की जानकारी दी. टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश की. दो-तीन घंटे की तलाश के बाद देर रात वन विभाग की टीम और ग्रामीणों को सिर्फ बच्चे के अवशेष मिले.

Advertisement

आदमखोर शेरनी को पिंजरे में कैद
 
वहीं, एसीएफ ने बताया कि अब शेरनी को पकड़ने के लिए गांव के आसपास पिंजरा लगा दिया गया था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को आदमखोर शेरनी को पिंजरे में कैद कर लिया. जाफराबाद रेंज और खंभा रेंज ने शेरनी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है. आदमखोर शेरनी के पिंजरे में कैद होने पर जिकादरी के लोगों ने राहत की सांस ली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement