गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समुदाय के लोगों को बड़ा झटका दिया है. वडोदरा में रैली के दौरान आरक्षण न मिलने पर सरकार गिराने तक की चेतावनी मिलने के बाद भी सीएम ने साफ तौर पर आरक्षण देने से इंकार कर दिया.
25 अगस्त को अहमदाबाद में होने वाली बड़ी रैली से पहले पटेलों ने वडोदरा में शक्ति प्रदर्शन रैली कर पटेल आरक्षण की मांग को दोबारा बुलंद किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पटेलों को भी अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए.
हालांकि रविवार को मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट का आदेश फॉलो करेंगे और आदेश के मुताबिक, पटेलों को आरक्षण देना संभव नहीं है.' सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो सकता है.