scorecardresearch
 

गुजरात कैबिनेट में CM समेत 4 इंजीनियर, 3 वकील बने मंत्री, जानिए कौन-किस जिले से बना मिनिस्टर

Bhupendra Patel Oath Ceremony: गुजरात में बीजेपी की 7वीं बार सरकार बन गई है. सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में 16 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें 6 चेहरे नए हैं. सबसे ज्यादा 4 मंत्री सूरत से बनाए गए हैं. इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी.

Advertisement
X
भूपेंद्र पटेल ने आज दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. (फाइल फोटो)
भूपेंद्र पटेल ने आज दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. (फाइल फोटो)

Bhupendra Patel Oath Ceremony: गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. पटेल के साथ ही 16 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में जाति, समाज, इलाका और एजुकेशन का भी ध्यान रखा गया है. सीएम पटेल समेत 4 मंत्री इंजीनियरिंग का डिप्लोमा किए हैं. जबकि 3 मंत्रियों ने बीए एलएलबी का कोर्स किया है. मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं तो कुछ अनुभवी को भी मौका दिया गया है. सबसे ज्यादा सूरत जिले से 4 मंत्री शामिल किए गए हैं. उसके बाद राजकोट और अहमदाबाद जिले से 2-2 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. बाकी 9 जिलों से एक-एक को मंत्री पद मिला है. आईए जानते हैं मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में शामिल चेहरों के नाम, सीट, समाज, जिला, एजुकेशन के बारे में...

Advertisement

1). मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल- घाटलोडिया सीट, जिला अहमदाबाद. पटेल समाज, सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. सबसे ज्यादा मार्जिन से जीते. 'दादा' उपनाम से भी पुकारा जाता है.

2). कनुभाई देसाई - पारदी सीट, वलसाड जिला.  ब्राह्मण समाज, शिक्षा- बीकॉम एलएलबी. पहले भूपेंद्र पटेल सरकार में कैबिनेट मंत्री और वित्त मंत्री थे.

3). ऋषिकेश पटेल- विसनगर, मेहसाणा जिला. पटेल समाज, शिक्षा- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. भूपेंद्र पटेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे.

4). राघवजी पटेल- जामनगर ग्रामीण- पटेल समाज, शिक्षा- बीए एलएलबी. पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री थे.

5). बलवंतसिंह राजपूत- सिद्धपुर, पाटन जिला. क्षत्रिय (राजपूत). शिक्षा- स्नातक. पूर्व अध्यक्ष जीआईडीसी. पहले कांग्रेस में थे. सबसे अमीर विधायक में से एक हैं.

6). कुंवरजी बावलिया- जसदण, राजकोट जिला. ओबीसी, कोली समाज. शिक्षा- बीएस. पहले कैबिनेट मंत्री थे.

7). मुलोभाई बेरा- जाम खंबालिया, द्वारका जिला. अहीर समाज. आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे ईसुदान गढ़वी को हराया.

Advertisement

8). कुबेर डिंडोर- एसटी सीट. संतरामपुर, महिसागर जिला. आदिवासी समाज. शिक्षा- एमए पीएचडी (डॉक्टरेट की डिग्री). इससे पहले भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री थे. वन निगम के पूर्व अध्यक्ष रहे.

9). भानुबेन बाबरिया- राजकोट- अनुसूचित जाति. शिक्षा- बीए एलएलबी. कैबिनेट में एकमात्र महिला हैं.

10). हर्ष संघवी- मजूरा, सूरत जिला. जैन समाज. शिक्षा- 9वीं क्लास तक. पूर्व की भूपेंद्र पटेल सरकार में गृह मंत्री थे. सबसे कम उम्र के विधायक रहे हैं.

11). जगदीश विश्वकर्मा- निकोल, अहमदाबाद जिला. बख्शी पंच, ओबीसी समाज. पहले भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री थे. अहमदाबाद शहर भाजपा अध्यक्ष भी रहे हैं.

12). पुरुषोत्तम सोलंकी- भावनगर ग्रामीण- कोली समाज. शिक्षा- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर डिप्लोमा. पहले मंत्री थे.

13). बच्चूभाई खाबड़- देवगढ़ बैरिया, दाहोद जिला. एसटी सीट, आदिवासी समाज. मौजूदा सरकार में चौथे कार्यकाल के मंत्री. आनंदीबेन पटेल सरकार में मंत्री भी रहे. प्रमुख आदिवासी नेता.

14). मुकेश पटेल- ओलपाड, सूरत जिला. कोली पटेल- ओबीसी समाज. शिक्षा- आईटीआई ड्राफ्ट्समैन सिविल. पहले भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री थे.

15). प्रफुल्ल पंसेरिया- कामरेज, जिला सूरत. पटेल. शिक्षा- राजनीति में एमए. पहले कामरेज से विधायक थे.

16). भीखूसिंह परमार- मोडासा सीट, अरावली जिला. ठाकोर समाज, ओबीसी वर्ग. शिक्षा- ओल्ड एसएससी. साबर डेयरी निदेशक.

17). कुंवरजी हलपति- मांडवी, सूरत जिला. एसटी सीट. शिक्षा- एमए और बीएड. कांग्रेस के पूर्व विधायक थे.

Advertisement

किस जिले से कितने मंत्री...

सूरत - 4, अहमदाबाद - 2, राजकोट- 2, वलसाड, मेहसाणा, जामनगर, पाटन, द्वारका, माहिसागर, भावनगर, दाहोद, अरावली से एक-एक विधायक को मंत्री बनाया गया है.

कौन हैं 6 नए चेहरे...

1- बलवंतसिंह
2- मुलु बेरा
3- भानु बाबरिया
4- प्रफुल्ल पंसेरिया
5- कुंवरजी हलपति
6- भीखू सिंह परमार

हार्दिक पटेल और अल्पेश को नहीं मिली जगह

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को मंत्रियों की इस लिस्ट में जगह नहीं मिली. हालांकि, इसे लेकर हार्दिक पटेल का बयान भी सामने आया है. हार्दिक पटेल ने कहा, मैं बहुत युवा विधायक हूं. मैं पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं. ये पार्टी को फैसला करना है कि किसे कैबिनेट में रखना है या नहीं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं खुशी से उसे स्वीकार करूंगा.

 

Advertisement
Advertisement