गुजरात में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपनी सियासी जमीन तलाशने में लग गई है. गुजरात की राजनीति के लिए वैसे तो कहा जाता है कि यहां बीजेपी-कांग्रेस के अलावा कभी कोई तीसरा दल प्रभाव नहीं डाल पाता है, लेकिन इस बार बीजेपी-कांग्रेस के साथ साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी जंग में उतरने के लिए एकदम तैयार है.
गुजरात दौरे पर जाएंगे केजरीवाल
2022 के चुनाव की तैयारियों के तौर पर सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद आ रहे हैं. केजरीवाल अहमदाबाद में बनने वाले उनके प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे 2022 के चुनाव को लेकर अपनी रणनीति पर भी मंथन करेंगे. अरविंद केजरीवाल का ये दौरा इस लिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि उस दिन कुछ बड़े चेहरे आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं. चुनाव के लिहाज से इसे काफी अहम माना जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल सुबह करीबन 10.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. फिर वे दोपहर में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगे. वैसे केजरीवाल का गुजरात की सियासत में यूं रुचि लेना हैरान नहीं करता है. हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. गुजरात में पहली बार डायमंड सिटी सूरत नगर निगम में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. वहीं पहली बार चुनाव लड़ने वाली AAP 27 सीटों पर जीत हासिल कर शानदार राजनीतिक पारी का आगाज कर गई . जानकारी के लिए बता दें कि उस चुनाव में बीजेपी ने 120 में से 93 सीटें जीतीं थी. वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.
क्लिक करें- अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में मांगा मौका तो BJP ने ऐसे कसा तंज
कांग्रेस का कमजोर होना AAP के लिए फायदा?
अब कांग्रेस के उस निराशाजनक प्रदर्शन से ही आम आदमी पार्टी को गुजरात की राजनीति में जरूरी ऑक्सीजन मिल रही है. कोशिश की जा रही है कि पहले गुजरात में प्रमुख विपक्षी दल बना जाए और फिर सीधे बीजेपी से टक्कर ली जाए. वैसे पिछले कुछ सालों से लगातार आम आदमी पार्टी द्वारा गुजरात जनाधार बनाने का प्रयास है, लेकिन नगर निगम के चुनाव से पहले तक पार्टी को कुछ खास तरक्की हाथ नहीं लगी.
यहीं वजह है कि अब दिल्ली के बाद गुजरात में भी केजरीवाल एक सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं. अपनी पार्टी के लिए तो वहीं सबसे बड़ा चेहरा हैं, ऐसे में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी वे अपने कंधों पर ले रहे हैं. वे इसमें कितना सफल होते हैं, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.