बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ में कांग्रेस स्टूडेंट्स विंग 'नेशनल स्टूडेंस्ट यूनियन ऑफ इंडिया' (एनएसयूआई) ने जीत का परचम लहरा दिया है. गुजरात यूनिवर्सिटी चुनाव में एनएसयूआई ने 8 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की.
वहीं बीजेपी स्टूडेंट विंग 'अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद' (एबीवीपी) को महज दो सीटों पर ही जीत मिल सकी. गुजरात यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर एमएन पटेल ने कहा, 'पूरी 10 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. एनएसयूआई ने 6 सीटें जीतीं जबकि एबीवीपी बस दो सीट ही जीत सकी.'
वैसे बाकी दो सीटों पर एबीवीपी के दो उम्मीदवर निर्विरोध चुन लिए गए. इस तरह उसके पाले में चार सीटें आईं. पटेल ने कहा, 'एबीवीपी के विजयी उम्मीदवारों में निसर्ग व्यास (पोस्ट ग्रैजुएट साइंस) और मिराज चौधरी (अंडर ग्रैजुएट कॉमर्स) शामिल हैं. छात्रों ने कांग्रेसी छात्रों पर भरोसा दिखाया है.'
एनएसयूआई के स्टेट प्रेसिडेंट धनराजसिंह वघेला ने कहा, 'ये दर्शाता है कि गुजरात के युवा बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से प्रभावित नहीं हैं.'