कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कड़ी टक्कर देने के मूड में है और इसके लिए व्यापक रणनीति भी बना रही है. कांग्रेस ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ अपने विधायक सीजे चावड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भरूच लोकसभा सीट पर अहमद पटेल के लड़ने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन कांग्रेस की ओर से जारी नई लिस्ट में उनका नाम नहीं दिखा और अब उनके गुजरात से चुनाव लड़ने की संभावना खत्म हो गई है.
कांग्रेस ने मंगलवार देर रात 20 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की थी जिसमें गुजरात से डॉक्टर सीजे चावड़ा समेत चार और उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. बुधवार रात छह अन्य उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया गया. गुरुवार को 2 और उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने गुजरात में लोकसभा की 26 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. गुजरात में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है. राज्य में लोकसभा की सभी 26 सीटों पर चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं और परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी.
गांधीनगर-उत्तर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे चावड़ा का कहना है कि वह अमित शाह को कड़ी टक्कर देंगे. कांग्रेस ने पाटीदार आंदोलन समिति की समन्वयक तथा कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की करीबी माने जाने वाली गीताबेन पटेल को भी अहमदाबाद-पूर्व लोकसभा सीट से टिकट दिया है. कांग्रेस की ओर से आज गुरुवार को शेष 2 सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया. दाहोड़ सुरक्षित सीट से बाबू भाई कटारा और भरूच से शेरखान अब्दुल को टिकट दिया गया है. पहले खबर थी कि भरूच लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल चुनाव लड़ सकते हैं. भरुच लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए एक तरह से सुरक्षित सीट है क्योंकि 1989 में पहली बार यहां से जीत हासिल करने के बाद से बीजेपी यहां से एक बार भी हार नहीं मिली है.
Congress Central Election Committee announces two more candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha pic.twitter.com/KoY8YH1csB
— Congress (@INCIndia) April 4, 2019
कांग्रेस ने लिंबड़ी से पार्टी विधायक सोमा पटेल को सुंदरनगर सीट पर बीजेपी के महेंद्र मुंजपाड़ा के खिलाफ उतारा है. साथ ही कांग्रेस ने जामनगर सीट से मुरुभाई कंदोरिया को बीजेपी की पूनम मदाम के खिलाफ उतारा है. इससे पहले जामनगर सीट से पार्टी के नेता हार्दिक पटेल चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे, लेकिन कोर्ट ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहरा दिया था क्योंकि 2015 के विसपुर दंगा मामले में हार्दिक पटेल को दोषी ठहराया जा चुका है.
कांग्रेस ने बुधवार रात जारी सूची में विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी को अमरेली से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने बीजेपी के पूर्व नेता पार्थीभाई भटोल को बनासकांठा से, मोदासा से मौजूदा विधायक राजेंद्र ठाकोर को साबरकांठा से और मनाहर पटेल को भावनगर से उतारा है.
कांग्रेस ने बीजेपी छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले विमल शाह को खेड़ा से और अशोक अधेवड़ा को सूरत से उतारा है. दूसरी ओर बीजेपी ने भी अब तक 25 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और अहमदाबाद-पूर्व सीट से उम्मीदवार का ऐलान अब भी बाकी है. गुजरात में 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की. (पीटीआई इनपुट के साथ)
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर