scorecardresearch
 

अहमदाबाद पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी रोहन गुप्ता नहीं लड़ेंगे चुनाव, पिता की खराब सेहत का दिया हवाला

गुजरात की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने पिता की गंभीर चिकित्सा स्थिति की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है. गुप्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

गुजरात की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने पिता की गंभीर चिकित्सा स्थिति की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है. गुप्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और 12 मार्च को पार्टी द्वारा घोषित लिस्ट में उनका नाम शामिल था. गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने चुनाव नहीं लड़ने के संबंध में जानकारी साझा की. गुप्ता ने गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल को अपने नाम वापस लेने की जानकारी देते हुए लिखे अपने पत्र की एक तस्वीर भी पोस्ट की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीट शेयरिंग पर बिहार महागठबंधन की अहम बैठक, कांग्रेस-आरजेडी में बनेगी बात?

कांग्रेस प्रत्याशी ने लिखा, 'गंभीर मेडिकल कंडीशन के कारण मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं और मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्व संसदीय सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं. मैं पार्टी द्वारा नामित नए उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा.'

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी थी. भरतसिंह सोलंकी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लिए एआईसीसी प्रभारी के रूप में वे जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और गुजरात में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे.

मालूम हो कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 मई को मतदान होगा. 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement