बीजेपी के फायरब्रैंड नेता नरेंद्र मोदी को कांग्रेस पर हमला करने का बस मौका भर चाहिए. अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कई मोर्चे पर कांग्रेस को आरोपों और इल्जामों के कठघरे में खड़ा किया. चाहे वो सीबीआई के अपने फायदे के लिए इस्तेमाल का मसला हो, केंद्र सरकार का भारत निर्माण विज्ञापन हो या फिर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की घटना.
मोदी ने गांधी परिवार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस बस एक परिवार के लिए है. मोदी ने पूर्व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें धोखा दिया. सीबीआई के गलत इस्तेमाल पर मोदी ने सरकार को चेतावनी दी और कहा कि सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है. मोदी ने कांग्रेस के 'भारत निर्माण' पर भी उंगली उठाई और कहा कि भारत निर्माण पर 'शक' है मेरा.
मौका था अहमदाबाद में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने का. समारोह में NSUI और यूथ कांग्रेस के करीब 6000 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता हासिल की. साथ ही यूथ कांग्रेस के 56 अधिकारियों ने भी बीजेपी का दामन थामा. बड़ा साफ है कि गुजरात में कांग्रेस को बीजेपी ने जोर का झटका दिया है और नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की चुनावी रणनीति में बड़ी सेंध लगाई है.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का बीजेपी में शामिल होना अपने आप में ही कांग्रेस के लिए बुरी खबर है. लेकिन उसके बाद भी मोदी ने भारत निर्माण के सरकारी विज्ञापन को हथियार बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा. गुजरात में 2 जून को 2 सीटों पर लोकसभा का उपचुनाव है. मोदी अभी से ताल ठोंककर अपनी जीत और कांग्रेस की हार का दावा कर रहे हैं.
फिलहाल पहला राउंड मोदी के पक्ष में ही जाता दिख रहा है क्योंकि एक ओर जहां राहुल गांधी युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जीतोड़ कोशिश में लगे हैं वहीं गुजरात में खुद कांग्रेस के ही हजारों कार्यकर्ताओं ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है.