‘वाइब्रेंट गुजरात’ में उद्योगपतियों द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुणगान से राष्ट्रीय स्तर पर उनकी स्वीकार्यता बढ़ने की बात को कांग्रेस ने खारिज कर दिया है.
पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, ‘वाइब्रेंट गुजरात एक निवेश सम्मेलन है, जहां सभी उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए बुलाया गया है. ऐसे सम्मेलनों का आयोजन अन्य राज्यों में भी होता है और उस दौरान उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तारीफें की जाती हैं.’
मोदी की स्वीकार्यता बढ़ने के संबंध में दिए जा रहे बयानों को खारिज करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि अगर आप उद्योगपतियों के बयान पढ़ेंगे तो ऐसे सम्मेलनों के आयोजन में हर राज्य के मुख्यमंत्री की इतनी ही तारीफ होती है.