scorecardresearch
 

Gujarat Election 2022: गुजरात में दूसरे राज्‍य के लोग डरते हैं, कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा का बयान, BJP का पलटवार

Gujarat Election 2022: राजस्‍थान सरकार (Rajasthan Government) में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री (Rajasthan health Minister Dr. Raghu Sharma) और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा के बयान पर बवाल मच गया है, उन्‍होंने कहा कि गुजरात (Gujarat) में दूसरे राज्‍य के लोग डर कर रहते हैं. उनके इस बयान पर बीजेपी (Gujarat BJP) ने कहा कि ये गुजरात की अस्मिता पर वार है.

Advertisement
X
रघु शर्मा के बयान पर बीजेपी गुजरात ने पलटवार किया है
रघु शर्मा के बयान पर बीजेपी गुजरात ने पलटवार किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात कांग्रेस प्रभारी के बयान पर राजनीति गरमाई
  • रघु शर्मा ने कहा गुजरात में बाहर के लोग डरते हैं

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात कांग्रेस के प्रभारी (Gujarat Congress Incharge) और राजस्थान (Rajasthan) के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री रघु शर्मा (Dr. Raghu Sharma) के बयान के बाद अब गुजरात में राजनीति गरमा गई हे, अहमदाबाद में कांग्रेस के एक समारोह में प्रभारी रघु शर्मा ने कहा, ' गुजरात में बसे दूसरे राज्‍यों के लोगों में डर है.'  उन्‍होंने कहा पिछले दिनों उनकी गुजरात के कुछ परिचित व्यापारियों के साथ उन्‍होंने  मुलाकात की थी, इस मुलाकात के बाद इन व्‍यापारियों ने कहा था वे राज्य सरकार और प्रदेश भाजपा से डर के जी रहे हैं. यहां उन्हें डर के माहौल में रहना पड़ता है.  

Advertisement

रघु  शर्मा ने ये बयान सरदार पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर अहमदाबाद में होने वाले व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान कही. रघु शर्मा ने यह भी  कहा कि गुजरात में कांग्रेस पिछले 25 सालों से सत्ता से बाहर है. कांग्रेस को अब आंतरिक मतभेदों को दूर कर एकजुट होकर लड़ना होगा. प्रभारी ने कांग्रेस भवन पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा है. बोले- चुनाव जीतने के लिए अब मुद्दे बदल रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर हमें जनता के बीच जाना है और भाजपा की नाकामियों को जनता को बताना है.

गुजरात भाजपा का पलटवार 

रघु शर्मा के इस बयान को लेकर गुजरात बीजेपी ने पलटवार किया है.  बीजेपी ने कहा है कि गुजरात में देश के हर राज्य से लाखों लोग यहां रोजगार-रोटी के लिए आते हैं. ये बयान देकर रघु शर्मा ने गुजरात की जनता का अपमान किया है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटील ने कहा की रघु शर्मा को राजस्थान के बारे में जानना चाहिए, इस तरह का बयान गुजरात की अस्मिता पर हमला है.  

Advertisement

गुजरात में होने हैं 2022 में विधानसभा चुनाव 
गुजरात में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं, वैसे में अन्य राज्य से गुजरात में बसे लोग 15 से ज्यादा सीटों पर असर करते हैं. ऐसे में कोई भी पार्टी ये नहीं चाहेगी की दूसरे राज्यों से गुजरात में बसे लोगों का वोट बैंक उनसे नाराज हो. हर पार्टी उसे गुजरात में अस्मिता सुरक्षा और संस्कृति के साथ जोड़कर देख रही है.  

 

Advertisement
Advertisement