scorecardresearch
 

कांग्रेस को गुजरात में भी लगा झटका, अर्जुन मोढवाडिया ने पार्टी और विधायकी से दिया इस्तीफा

अर्जुन मोढवाडिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं और 2 बार विधायक रह चुके हैं. तीसरी बार वह कांग्रेस के ही टिकट पर 2022 मे जीते थे. अब मोढवाडिया अगले कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल होंगे. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले विधानसभा उपचुनाव में वह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस से अर्जुन मोढवाडिया का इस्तीफा (फाइल फोटो)
कांग्रेस से अर्जुन मोढवाडिया का इस्तीफा (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन के साथ तैयारियों में जुटी कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं. पार्टी को ताजा झटका गुजरात में लगा है, जहां पोरबंदर से से विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने विधायकी और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोमवार को गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को इस्तीफा सौंप दिया है. इसके अलावा गुजरात में पूर्व विधायक और कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेर और धर्मेश पटेल ने इस्तीफा दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अब अर्जुन मोढवाडिया अगले कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल होंगे. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले विधानसभा उपचुनाव में वह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ेंगे. मोढवाडिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं और 2 बार विधायक रह चुके हैं. तीसरी बार वह कांग्रेस के ही टिकट पर 2022 मे जीते थे.

मोढवाडिया ने अपने इस्तीफे के पीछे कांग्रेस द्वारा राम मंदिर का न्योता ठुकराए जाना बताया है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया है. इसमें उन्होंने राम मंदिर के न्योते को ठुकराने की बात का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने न्योता ठुकराकर भगवान राम का अपमान किया है. राहुल गांधी ने असम में जिस तरह से व्यवहार किया, उससे भारत की जनता का अपमान हुआ.

Advertisement

जनवरी में भी एक विधायक ने दे दिया था इस्तीफा

बता दें कि इसी साल जनवरी में भी कांग्रेस के एक सीनियर विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. तब सीजे चावड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. चावड़ा वीजापुर सीट से विधायक थे. उनसे पहले खंभात सीट से विधायक चिराग पटेल ने कांग्रेस छोड़ी थी. सीजे चावड़ा 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह के खिलाफ गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. सीजे चावड़ा को पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बाघेला का करीबी भी माना जाता है. कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं, लेकिन अब तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में पार्टी के 14 विधायक रह गए हैं.

महाराष्ट्र में भी कई नेता छोड़ चुके पार्टी

महाराष्ट्र में भी कांग्रेस को कई झटके लग चुके हैं. कारण, पार्टी के कई दिग्गज नेता इस्तीफा देकर बीजेपी का दाम थाम चुके हैं. इनमें प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बसवराज पाटिल और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा असम कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ और प्रमुख नेताओं में से एक राणा गोस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. 

वहीं बंगाल में भी कांग्रेस को तगड़ा झटका लग चुका है. कारण, कभी बंगाल में दीदी के विरोध में सिर मुंडवाने वाले कौस्तव बागची ने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को तीन पन्नों का इस्तीफा भेजा था. इसमें उन्होंने पार्टी पर सवाल उठाए थे और कहा कि पार्टी में उचित सम्मान नहीं मिला. उन्होंने टीएमसी के साथ गठबंधन करने का भी विरोध किया है. 

Advertisement

बिहार के कद्दावर नेता थाम चुके बीजेपी का दामन

इसी तरह बिहार में भी मंगलवार को पार्टी के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव इस्तीफा देकर एनडीए में शामिल हो गए. इनके साथ आरजेडी की विधायक संगीता देवी ने भी पाला बदलकर एनडीए का दामन थाम लिया था. बिहार की एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तीनों को पार्टी में शामिल कराया. मुरारी गौतम पूर्व की महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे हैं और चेनारी विधानसभा से विधायक हैं. वहीं सिद्धार्थ सौरव बिक्रम विधानसभा से विधायक हैं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल की विधायक संगीता देवी मोहनिया से विधायक हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement