scorecardresearch
 

गुजरात: कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला... आंख पर आई गंभीर चोट... कार पर पथराव, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप

गुजरात विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है प्रदेश का राजनीतिक माहौल हिंसक होता जा रहा है. कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर शनिवार को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. राहुल गांधी ने इस हमले को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कायराना हमला निंदनीय है. यह बीजेपी सरकार की बौखलाहट है. पार–नर्मदा ताप्ती रिवर लिंक प्रोजेक्ट के विरोध के समय विधायक अनंत पटेल चर्चा में आए थे.

Advertisement
X
पार–नर्मदा ताप्ती रिवर लिंक प्रोजेक्ट के विरोध के दौरान चर्चा में आए थे अनंद पटेल (फाइल फोटो)
पार–नर्मदा ताप्ती रिवर लिंक प्रोजेक्ट के विरोध के दौरान चर्चा में आए थे अनंद पटेल (फाइल फोटो)

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस भी बीजेपी को टक्कर देने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रही है लेकिन इसी के साथ ही उनके नेताओं पर हमले भी बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में वलसाड के धरमपुर गए कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर कुछ बदमाशों ने शनिवार को हमला कर दिया. इस हमले में उनकी आंख पर काफी चोट आई है. वहीं उनकी गाड़ी पर भी पथराव कर दिया.

Advertisement

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विधायक पर हमला किया है. अनंत पटेल दक्षिण गुजरात में वांसदा के कांग्रेस के विधायक हैं. अनंद पटेल पार–नर्मदा ताप्ती रिवर लिंक प्रोजेक्ट के विरोध के बाद चर्चा में आए थे.

इस हमले के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'गुजरात में पार-तापी रिवर लिंक प्रोजेक्ट के खिलाफ आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले हमारे MLA अनंत पटेलजी पर भाजपा द्वारा कायराना हमला निंदनीय है. यह BJP सरकार की बौखलाहट है. कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा.'

राहुल गांधी ने विधायक पर हमले को लेकर बीजेपी पर बोला हमला
राहुल गांधी ने अपने विधायक पर हमले को लेकर बीजेपी पर लगाए आरोप.

सितंबर में जिग्नेश पर हुआ था हमला

गुजरात के दलित नेता और वडगाम सीट से विधायक जिग्नेश मेवानी पर 13 सितंबर को अहमदाबाद में जनसभा के दौरान हमला हो गया था.तब मेवानी की ओर से दावा किया गया था कि प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा के करीबी द्वारा ये हमला किया गया. इस जनसभा में कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग के गुजरात चेयरमैन हितेंद्र पिथाड़िया भी मौजूद थे.

Advertisement

कांग्रेस नेता हितेंद्र ने दावा किया था कि गुजरात के पूर्व गृह मंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा के आदमी लाभु देसाई द्वारा सभा में हमला किया गया. साथ ही सभा को बर्खास्त करने की जबरदस्ती भी की गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि ये हमला पुलिस की उपस्थिति में किया गया जोकि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है.  

Advertisement
Advertisement