scorecardresearch
 

गुजरात: कोरोना से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के विधायक डॉ अनिल जोशीयारा का निधन

गुजरात में कांग्रेस विधायक अनिल जोशियारा का 69 साल की उम्र में कोरोना के कारण निधन हो गया. उनका चेन्नेई में इलाज चल रहा था. मंगलवार को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. गुजरात के भिलोडा से विधायक थे. उन्हें आदिवासी नेता के तौर पर भी जाना जाता था.

Advertisement
X
भिलोडा के विधायक डॉ. अनिल जोशीयारा (फाइल फोटो)
भिलोडा के विधायक डॉ. अनिल जोशीयारा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहीं रहे भिलोडा के विधायक अनिल जोशियारा
  • 69 साल की उम्र में कोरोना के कारण निधन

गुजरात (Gujarat) में भिलोडा के विधायक डॉ. अनिल जोशियारा (Dr. Anil Joshiyara) का मंगलवार को निधन (Death) हो गया. वह कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेता थे और भिलोडा में पिछले पांच बार से विधायक थे. डॉ. अनिल जोशियारा पूर्व में आरोग्य मंत्री भी रह चुके हैं. उनका 69 साल की उम्र में निधन हुआ. जानकारी के मुताबिक उन्हें काफी समय से कोरोना था.

Advertisement

डॉ अनिल जोशियारा को एक महीने पहले कोरोना के इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया था. चेन्नई लाए जाने से पहले वह अहमदाबाद के सिम्स अस्पताल में भर्ती थे, हालांकि उनके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था. डॉ अनिल की मृत्यु पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने दुख व्यक्त कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ जोशियारा आम जनता के लिए समय-समय पर उचित प्रश्न उठाते रहते थे. एक जन जागृत प्रतिनिधि के तौर पर उनका योगदान हमेशा ही स्मरणीय रहेगा.

जोशियारा को मिली थी स्पीकर पद की जिम्मेदारी
डॉ. अनिल जोशीयारा का जन्म 24 अप्रैल 1953 को गुजरात में हुआ था. बता दें, पिछले साल गुजरात राज्य विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस पार्टी के एक नेता को कुछ समय के लिए विधानसभा सदन में स्पीकर पद की जिम्मेदारी को संभालने का मौका मिला था. वो कोई और नहीं, बल्कि डॉ. अनिल जोशीयारा ही थे. इस दौरान अनिल जोशीयारा ने एक घंटे से ज्यादा समय तक के लिए सदन में प्रोटेम स्पीकर का काम किया. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लगभग 25 सालों के शासनकाल में ऐसा ऐतिहासिक पल पहली बार देखने को मिला था.

Advertisement
Advertisement