scorecardresearch
 

गुजरात विधानसभा चुनाव में युवाओं को मौका देगी कांग्रेस, पार्टी ने बनाए ये नियम

कांग्रेस ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की खोज शुरू कर दी है. गुजरात कांग्रेस ने हर जिले के लिए अलग-अलग निरीक्षकों की टीम भी बनाई है, जो चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत की जांच करेगी.

Advertisement
X
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी

Advertisement

कांग्रेस ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की खोज शुरू कर दी है. गुजरात कांग्रेस ने हर जिले के लिए अलग-अलग निरीक्षकों की टीम भी बनाई है, जो चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत की जांच करेगी.

निरीक्षकों की टीम तय करेगी उम्मीदवारों के नाम
पार्टी ने पिछले वर्ष ही विधान चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का फॉर्म निकाला था. अब तक 15 सौ लोगों ने यह फॉर्म भरा है. इन्हीं फॉर्मों के जरिए कांग्रेस निरीक्षक हर सीट से चार-पांच लोगों का नाम तय करेंगे, जिस पर आखिरी फैसला गुजरात कांग्रेस के प्रभारी गुरुदास कामत और पार्टी आला कमान लेंगे.

महिला उम्मीदवारों को दी जाएगी तवज्जो
उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस ने कई नियम बनाए हैं, जिसके आधार पर पार्टी टिकट बांटेगी. कांग्रेस हर जिले से एक महिला उम्मीदवार को टिकट देगी. साथ ही ऐसे विधायकों की जगह नहीं बदली जाएगी, जिसने के एक से ज्यादा बार चुनाव जीता हो. कांग्रेस ऐसे उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगी, जो दो बार से ज्यादा विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. पार्टी इस बार 50 फीसदी टिकट युवाओं को देने की तैयारी में है.

Advertisement

राजनीति में बने रहने के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में पार्टी ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहती है, जिससे उसे नुकसान झेलना पड़े.

Advertisement
Advertisement