गुजरात के नर्मदा पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आदिवासी अधिकार जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी. वहीं बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि गुजरात में अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो सबके मन की बात सुनेगी.
गुजरात की महिला शक्ति को सराहा
गुजरात राज्य को देश की शान बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'गुजरात ने हिंदुस्तान के लिए बहुत कुछ किया है. कुछ वक्त पहले मैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया गया था, दोनों ही देश दूध का निर्यात करते हैं. वहां के किसानों ने इस्तेमाल हो रही नई तकनीक दिखाई, लेकिन उन लोगों ने कहा कि वे आनंद और अमूल का मुकाबला नहीं कर सकते क्योंकि अमूल के पास गुजरात की महिला शक्ति है.'
मोदीजी कहते हैं 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया?
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'बहुत साल पहले गुजरात में एक पोलसन डेयरी नाम की कंपनी हुआ करती थी. उस समय अमूल नहीं था. गुजरात की महिलाएं अपनी गाय का दूध पोलसन कंपनी को देती थीं, जिस का ठीक दाम नहीं मिलता था. महिलाओं ने जब अपनी समस्या गांधीजी से कही, तो उन्होंने सरदार पटेल को आनंद जाकर रहने को कहा. सरदार पटेल के साथ त्रिभुवन पटेल भी थे और फिर महिलाओं ने अमूल की नींव रखी.'
बदल गया है गुजरात
राहुल गांधी ने कहा, 'गुजरात के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने कहा कि 70-80 साल पुराना गुजरात, आज वैसा नहीं है. गुजरात में जो प्रगति हुई है, ये एक व्यक्ति ने नहीं की है. ये गुजरात के करोड़ों लोगों ने किया है, इसमें कांग्रेस की विचारधारा भी शामिल है. कुछ साल पहले किसानों की जमीन छीनी जा रही थी, तब किसानों ने बताया कि उनकी जमीन बड़े-बड़े उद्योगपति छीन रहे हैं.'
कांग्रेस के बिल से किसानों को हुआ फायदा
राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण का नया बिल पेश किया, जिससे किसानों को उनकी जमीन के अच्छे दाम मिले. इस पर भी बीजेपी और मोदीजी ने इस बिल का विरोध किया. चुनाव जीतने पर बीजेपी ने जमीन अधिग्रहण का बिल रद्द करने की कोशिश की और अध्यादेश भी लाने का प्रयास हुआ. हालांकि जब उन्हें पता चला कि कांग्रेस इससे पीछे नहीं हटेगी, तब मोदीजी ने कहा कि वे ये करना नहीं चाहते थे.'
गुजरात में चल रहा है 10-15 लोगों का राज
राहुल ने आरोप लगाया कि उद्योगपतियों को हजारों एकड़ की जमीन बांटी जाती है, अगर किसान अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाए, तो पुलिस घरों में उनकी महिला की पिटाई करती है. आज गुजरात में 10-15 लोगों का राज है, जैसे पोलसन कंपनी करती थी. कुछ दिन पहले पाटीदार समाज के लोग मेरे पास आए और कहा कि गुजरात में हमारे बच्चों को शिक्षा नहीं मिलती है.
काम करके दिखाएगी कांग्रेस
जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की है, किसी उद्योगपति की नहीं है. आदिवासियों के हक के लिए कांग्रेस ने कानून बनाया. बीजेपी और आरएसएस के लोग आदिवासियों को इंसान नहीं मानते हैं. गुजरात की जनता ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया था, लेकिन सच्चाई ये है कि गुजरात के किसान, छोटे दुकानदार और गुजरात में जो शक्ति हुआ करती थी उस का सिर्फ फायदा उठाया गया. हम बड़े वादे नहीं करते, मार्केटिंग नहीं करते, बल्कि काम करके दिखाते हैं.
सबकी बात सुनेगी कांग्रेस की सरकार
अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार आएगी, तो वो किसी एक पार्टी की सरकार नहीं होगी, वो सबकी सरकार होगी. वो किसी को अपने मन की बात नहीं कहेगी, बल्कि सबकी बात सुनेगी और आपके मन की बात करेगी. इस चुनाव में कांग्रेस पूरे दम से लड़ेगी और बीजेपी को हरा कर दिखाएगी.