गुजरात के वडोदरा में पुजारी की पिटाई करने का मामला आया है. दरअसल, मंदिर में हो रही आरती की आवाज को लेकर कुछ लोगों ने पहले विवाद किया और बाद में पुजारी पर हमला कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है और पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, वड़ोदरा के फतेगंज इलाके में दशमा का मंदिर है. इसमें पुजारी भरत ठाकोर लाउडस्पीकर पर आरती कर रहे थे. 20 से 25 लोगों ने आकर कहा कि तेज आवाज में आरती बजा रहे हो और इसके बाद पुजारी पर हमला कर दिया. उन लोगों ने पुजारी और उसके परिवार को बुरे तरीके से पीटा. इस पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है.
यहां देखें VIDEO...
मंदिर के पुजारी भरत ठाकोर ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुजारी के अनुसार, भाजपा के माइनॉरिटी सेल के कार्यकर्ता मोनू पठान और उनके लोगों ने आरती की अधिक आवाज होने की वजह से पीटा है. फिलहाल, पुलिस ने 8 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है और अब मामले की जांच कर रही है.