scorecardresearch
 

मुख्यमंत्री आनंदी बेन के गले पड़ा विवाद, गणेश पंडाल में धार्मिक पुस्तकों से तौला गया

धार्मिक पुस्तकों का किसी भी धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान होता है और कोई भी धर्म अपनी धार्मिक पुस्तकों का अपमान सहन नहीं कर सकता है. लेकिन कहने वाले कहते हैं कि राजनीति में सब कुछ जायज है और शायद इसीलिए नेताओं को धार्मिक पुस्तकों से भी तौल दिया जाता है.

Advertisement
X
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल

धार्मिक पुस्तकों का किसी भी धर्म में एक महत्वपूर्ण स्थान होता है और कोई भी धर्म अपनी धार्मिक पुस्तकों का अपमान सहन नहीं कर सकता है. लेकिन कहने वाले कहते हैं कि राजनीति में सब कुछ जायज है और शायद इसीलिए नेताओं को धार्मिक पुस्तकों से भी तौल दिया जाता है. ऐसा ही एक वाकिया गुजरात के सूरत में नजर आया, यहां गणेश उत्सव के दौरान गणपति के दर्शनों के लिए सूरत पहुंची गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को धार्मिक पुस्तकों के साथ-साथ सुखडी से तौला गया.

Advertisement

सूरत के कतारगाम इलाके में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए गणेश आयोजक ने काफी इंतजामात किए थे, इसमें मुख्यमंत्री की तुला भी शामिल थी. सूरत के केसरिया ब्रिगेड नामक गणेश मंडल ने मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को सुखडी (गुजराती मिठाई) और पुस्तकों से तौला, जिसमें धार्मिक पुस्तकें भी शामिल थीं.

 तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि धार्मिक पुस्तकों पर हिन्दू देवी देवताओ की तस्वीरें हैं

धार्मिक पुस्तकों से भरी कैरेट को एक तरफ रखा गया है तो दूसरी तरफ सुखडी से भरी कैरेट को रखा गया और बीच में आनंदी बेन को बैठाकर तुला की गई थ. कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में सुखडी देने के बहाने हुई इस तुला को आनंदी बेन पटेल ने जायज बताया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सूरत के जिन-जिन स्थानों पर गणेश जी के दर्शन करने के लिए में गई हूं वहां हमारे कुपोषित बच्चों के लिए विविध प्रकार की योजना बनाकर उन पर अमल करने जा रहे है, कही सुखडी देना और कही फ्रूट देना. ये मैसेज समग्र देश और गुजरात में गया है.’

Advertisement

मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल उस पंडाल में भी गणेश जी के दर्शन करने पहुंची जहां अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैंड आर्ट के जरिए व्हाइट हॉउस बनाकर मिलन करवाया गया है. यहां दर्शन के बाद और सैंड आर्ट देखने के बाद मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मोदी की तारीफ की.

गणेश दर्शन के दौरान आनंदी बेन पटेल ने कहा कि नरेंद्र भाई ने प्रचार के दौरान जो-जो वचन दिए थे वो धीरे-धीरे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. गरीबो के लिए ‘जन धन योजना’ का अमलीकरण हो या गुजरात ‘नर्मदा डेम योजना’ को आगे बढ़ाने की इजाजत देना, ऐसे कई प्रश्न जो पैंडिंग थे वो उन्हें सुलझा रहे है और आज हमारी विकास दर 5.7 % है जो बताती है कि हमारी केंद्र की सरकार धीरे-धीरे पटरी पर आ गई है.

सूरत में मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने शहर के 12 अलग-अलग गणेश पंडालों में जाकर भगवान गणेश के दर्शन किए. मगर दर्शन के दौरान धार्मिक पुस्तकों से मुख्यमंत्री तुला की चर्चा जोरों पर रही थी.

Advertisement
Advertisement