चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर बन गया है. इसकी चपेट में आकर अब तक 106 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोग पीड़ित हैं. चीन का वुहान प्रांत इससे सर्वाधिक प्रभावित है. वुहान प्रांत में ही भारत के सैकड़ों छात्र फंसे हैं, जिनके बचाव के लिए अब परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात के ही लगभग 100 छात्र चीन में फंसे हुए हैं. इनमें वड़ोदरा के भी दो छात्र शामिल हैं. वुहान प्रांत की हुबेई यूनिवर्सिटी में MBBS की छात्रा वड़ोदरा निवासी श्रेया जयमन और वी. पटेल के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि इन्हें भोजन-पानी भी नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें- दुनिया भर में कोरोना ने पसारे पैर, चीन में 106 मौतें, जानें कहां कितने संक्रमित
परिजनों के अनुसार श्रेया और उसके सहपाठियों का जीना दुश्वार हो गया है. इनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. श्रेया ने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिजनों को वहां के हालात की जानकारी दी थी. रेलवे में कार्यरत श्रेया के पिता शशि कुमार जयमन ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपनी बेटी और अन्य भारतीय छात्रों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने की अपील की है.
हुबेई यूनिवर्सिटी से MBBS की छात्रा श्रेया जयमन (फाइल फोटो)
यह भी पढ़ें- कोरोना: चीन से लौटे 281 लोगों पर खास नजर, CM विजयन ने मोदी से की मदद की अपील
श्रेया के पिता ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण वुहान शहर में मेट्रो, बस और अन्य सार्वजनिक सेवाएं बंद हैं. छात्रों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. सभी को हॉस्टल के कमरों में बंद कर दिया गया है. उन्होंने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ ही कई अन्य भारतीय छात्र भी इस मुश्किल हालात से जूझ रहे हैं.
@MOS_MEA @PMOIndia My daughter Shreya Jaiman is studying in Hubei University for MBBS, in Wuhan city of China. There are nearly about 300 students of India who are stuck there due to Carona Virus. Please take necessary steps to take them back to India.
— Shashi Kumar Jaiman (@JaimanShashi) January 26, 2020
श्रेया की मां निधि जयमन ने कहा कि खाना-पानी नहीं मिलने के कारण अधिक चिंता हो रही है. उन्होंने सरकार से अपनी बेटी समेत अन्य छात्रों को जल्द भारत लाने की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से की बात
श्रेया के पिता के ट्वीट के बाद राज्य सरकार भी सक्रिय हो गई है. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने विदेश एस जयशंकर से फोन पर बात की है. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री से ताजा हालात पर बात की और छात्रों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए पहल करने की अपील की.