कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस के संकट के कारण कई त्योहारों का मजा भी किरकिरा हो रहा है. कोरोना के कारण इस बार नवरात्रि में गुजरात में गरबा भी नहीं खेला जाएगा. हालांकि इसके बावजूद सूरत की एक संस्था के छात्रों ने कोविड प्रोटेक्टिव गरबा ड्रेस जरूर बना दी है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए अस्पताल में डॉक्टर्स के जरिए पीपीई कीट का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार आम लोगों को भी पीपीई किट पहने हुए देखा गया है. वहीं अब पीपीई किट से ही मिलती एक ड्रेस सूरत की संस्था के छात्रों ने बनाई है, जो खास तौर पर गरबा खेलने के लिए डिजाइन की गई है.
आईडीटी इंडिया के प्रथम वर्ष के छात्रों ने हाथ से पेंटिंग और दर्पण के सहारे ड्रेस में पॉलिप्रोपिलीन फैब्रिक का इस्तेमाल कर ड्रेस को गरबा की डिजाइन देकर आकर्षक बनाने का प्रयास किया है. लेयरिंग भी इस तरह से की गई है कि लोग गरबा खेलते समय सोशल डिस्टेसिंग बनाए रख सकें.
इसके अलावा मास्क और डांडिया स्टिक का डिस्पोजेबल कवर भी बनाया गया है. वहीं ड्रेप दुपट्टा भी डिजाइन किया गया है, जिसे पीपीई फैब्रिक से भी बनाया जा सकता है. फिलहाल छात्रों ने गरबा आउटफिट्स के 2 पूर्ण जोड़े तैयार किए. इन कोविड गरबा आउटफिट्स को सिविल हॉस्पिटल के कोविड केयर कार्यकर्ताओं को उपहार स्वरूप दिया जाएगा.