scorecardresearch
 

गुजरात: सूरत में म्यूकोरमाइकोसिस के 5 वैरिएंट, कोविड से रिकवर हुए मरीजों में बढ़ा खतरा!

गुजरात के सूरत स्थित एक अस्पताल में म्यूकोरमाइकोसिस की तरह ही 5 अलग तरह के फंगस मरीजों में नजर आए हैं. यह पहला मामला है, जहां म्यूकोरमाइकोसिस के ही 5 अलग-अलग वैरिएंट देखे गए हैं. इस नई बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X
देश में भी तेजी से बढ़ रहा है ब्लैक फंगस का खतरा (फोटो-PTI)
देश में भी तेजी से बढ़ रहा है ब्लैक फंगस का खतरा (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविड से उबरे पेशेंट बन रहे ब्लैक फंगस का शिकार
  • सामने आ रहे म्यूकोरमाइकोसिस के अलग वैरिएंट
  • सूरत में बढ़ रहे ब्लैक फैंगस के मरीज, बढ़ी मुश्किल

कोरोना संक्रमण के बाद अब देश म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस से जूझ रहा है. म्यूकोरमाइकोसिस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सूरत स्थित किरण हॉस्पिटल के मरीजों में ब्लैक फंगस 5 अलग-अलग वैरिएंट नजर आए हैं. यह पहला केस है, जब कहीं से म्यूकोरमाइकोसिस के कुल इतने वैरिएंट नजर आए हों.

Advertisement

सूरत में म्यूकोरमाइकोसिस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सरकारी अस्पतालों के अलावा किरण अस्पताल में ही 150 से ज्यादा म्यूकोरमाइकोसिस के पेशेंट भर्ती हैं. यहां राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से इलाज कराने फंगस के मरीज पहुंच रहे हैं.

किरण अस्पताल के माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट डॉक्टर मेहुल पांचाल का कहना है कि ज्यादातर इजोम्यूकोर और राइजोपस, Absidia, सक्सेनिया और Cunninghamella फंगस मरीजों में देखे जा रहे हैं. ये फंगस उन्हीं मरीजों में पाए गए, जिन्होंने कोरोना से रिकवर किया है.

कोविड-19 के इलाज का 'गुप्त हथियार' खोजा गया, सूंघने लायक नैनोबॉडीज से होगा इलाज 

200 से ज्यादा होते हैं फंगस के वैरिएंट

डॉक्टरों का दावा है कि फंगस की 7 से 8 प्रकारों में से केवल 5 तरीके के फंगस के लक्षण मरीजों में देखे गए हैं, जिनमें से तकरीबन 200 से ज्यादा फंगस के वैरिएंट होते हैं. सूरत के इस अस्पताल में 20 फीसदी मरीज एस्परजिलोसिस(येलो फंगस) के हैं, वहीं 2 से 5 फीसदी मरीजों में डुअल वैरिएंट के फंगस मिले हैं. डॉक्टरों का यह भी कहना है कि ऐसे मरीजों की प्रॉपर चेकिंग जरूरी है. जांच के आधार पर ही मरीजों के अंदर फैले फंगस का इलाज होना चाहिए.

Advertisement

जानकारों का कहना है कि तटीय इलाकों के नमी वाले क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन के चलते प्रदूषित हवा चलती है. यह हवा भी ब्लैक फंगस फैलाने का जरिए बन सकती है. ऐसे में सूरत समुद्री तट पर है, ब्लैक फंगस फैलने का खतरा यहां, सामान्य से ज्यादा है.

रिसर्च में जुटे हैं वैज्ञानिक

अब कोरोना के बाद म्यूकोरमाइकोसिस को लेकर लगातार साइंटिस्ट रिसर्च करने में जुटे हैं. इसके अलग-अलग वैरिएंट डॉक्टरों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं, वहीं रिसर्च के जरिए इन्फेक्शन रोकने के लिए प्रभावी उपाय अपनाने की कोशिशें जारी हैं. इन सबके बीच ब्लैक फंगस के डुअल वेरिएंट ने डॉक्टरों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

यह भी पढ़ें-
हर 6 महीने पर लेने होंगे कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज? सरकार ने दिया ये जवाब

UP: प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार, 1 जून से सरकार चलाएगी टीकाकरण का महाभियान

 

 

Advertisement
Advertisement