कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी लगभग पूरी है. 16 जनवरी से पूरे देश में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो जाएगी. वहीं उससे ठीक एक दिन पहले गुजरात सरकार ने चार शहरों में खत्म हो रही नाइट कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी है. गुजरात के राजकोट, वडोदरा, सूरत और अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू की मियाद अब 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शुक्रवार को जामनगर में यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद समेत प्रदेश के चार महानगरों में 31 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इन शहरों में रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है. गौरतलब है कि अहमदाबाद समेत चारो महानगरों में लागू नाइट कर्फ्यू की मियाद 15 जनवरी को खत्म हो रही थी.
देखें: आजतक LIVE TV
लोगों को उम्मीद थी कि पिछले कुछ दिनों से हर दिन सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों में कमी को देखते हुए नाइट कर्फ्यू से ढील मिल जाएगी. होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ ही कई अन्य व्यावसायिक संगठनों ने राज्य सरकार से नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग की थी. नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग के बीच सरकार ने 1 जनवरी से नाइट कर्फ्यू की समयसीमा रात 9 की बजाय 10 बजे से कर दी थी.
हालांकि, सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटाया नहीं और अब इसकी मियाद 31 जनवरी तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया. बता दें कि दिवाली के बाद गुजरात में कोरोना से संक्रमण के नए मामलों में अचानक इजाफा हो गया था. तेजी से बढ़ते कोरोना केस को देख सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था.