कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है. राज्य कोई भी क्यों ना हो, स्थिति सब जगह चिंताजनक है और स्वास्थ्य सेवाएं भी जवाब देती दिख रही हैं. लेकिन इस बीच भी टीकाकरण एक ऐसी उम्मीद है जिसके दम पर इस महामारी को खत्म करने के दावे किए जा रहे हैं. इसी वजह से अभी समय रहते वैक्सीन लगवाने की अपील हो रही है. अब जागरूकता फैलाने का सूरत प्रशासन ने भी अनोखा तरीका निकाल लिया है.
सूरत प्रशासन की अनोखी पहल
सूरत के अठवागेट इलाके के चौराहे पर इंजेक्शन का सिम्बल बनाया गया है . सूरत के लोग इसे विमान सर्कल के नाम से भी जानते हैं . इस अठवा गेट सर्कल पर स्थित आइकोनिक विमान को कोरोना की दवाई वाला इंजेक्शन का रूप दे दिया गया है. वहीं इस विमान रूपी इंजेक्शन में एक लंबी सिरिंज भी जोड़ दी गई है. ऐसे में लोग इससे काफी रिलेट भी कर रहे हैं और प्रशासन की इस पहल की तारीफ भी करते दिख रहे हैं.
वैसे सूरत प्रशासन की तरफ से इससे पहले भी इस विमान को कई बार सामाजिक संदेश देने के लिए इस्तेमाल किया गया है. लेकिन उनका कोरोना काल में इस अंदाज में ये संदेश देना सभी के मन को छू गया है. इस विमान के जरिए जोर देकर कहा जा रहा है कि समय रहते वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है. वैसे विमान के पास तीन और अलग-अलग कट आउट रखे हैं जिसके जरिए लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिसटेंसिंग रखने और हैंड सेनिटाइज करने का संदेश दिया गया है. गुजरात के दूसरे इलाकों में भी इस समय टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है और इसी अंदाज में लोगों को जागरूक करने का काम हो रहा है.
क्लिक करें- गुजरात के इस गांव में 20 दिनों में 90 लोगों की गई जान, लोगों ने खुद ही लगाया लॉकडाउन
राज्य में वैक्सीन की कमी
वैसे इस समय गुजरात में 18+ लोगों को वैक्सीन देने का प्रयास जारी है. अब अभी के लिए ये प्रयास इसलिए है क्योंकि राज्य में वैक्सीन की कमी है और 18+ को टीका लगाना बड़ी चुनौती है. उम्मीद जताई गई है कि 15 मई तक पर्याप्त वैक्सीन आ जाएंगी और फिर 18+ को भी तेज गति से वैक्सिनेट करने का काम किया जाएगा. राज्य की कोरोना स्थिति की बात करें तो पिछले कई दिनों से लगातार 12 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. गुजरात में कोरोना का संक्रमण दर भी चिंता का विषय बना हुआ है.