scorecardresearch
 

घर से भागे प्रेमी जोड़े ने पुलिस स्टेशन में ब्लेड से काट लिया गला, लड़की की मौत, अस्पताल में लड़का

राजकोट जोन-2 के डीसीपी सुधीर कुमार देसाई ने आजतक से बातचीत में बताया कि प्रेमी युवक विनोद सतवारा (19) और पूजा भद्र (23) कच्छ जिले के नखत्राणा तहसील के मोटी विरानी गांव से 2 अप्रैल को भाग गए थे. इसे लेकर कच्छ के नखत्राणा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. पुलिस जांच में दोनों की लोकेशन राजकोट सामने आई थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजकोट शहर के यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में देर रात एक चौंका देने वाली घटना सामने आई. यहां प्रेमी युवक और युवती ने पुलिस स्टेशन में ही अपने-अपने गले पर ब्लेड मार लिया, जिसमें युवती की मौत हो गई और प्रेमी युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

2 अप्रैल को घर से भागे थे

राजकोट जोन-2 के डीसीपी सुधीर कुमार देसाई ने आजतक से बातचीत में बताया कि प्रेमी युवक विनोद सतवारा (19) और पूजा भद्र (23) कच्छ जिले के नखत्राणा तहसील के मोटी विरानी गांव से 2 अप्रैल को भाग गए थे. इसे लेकर कच्छ के नखत्राणा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. पुलिस जांच में दोनों की लोकेशन राजकोट सामने आई थी. 

इस आधार पर नखत्राणा पुलिस ने राजकोट पुलिस को खबर दी और पुलिस दोनों को लेकर यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन आई. जब तक नखत्राणा पुलिस दोनों को लेने राजकोट पहुंचती तब तक उन्हें पुलिस स्टेशन के नागरिक सुविधा केंद्र में बिठाया गया था. 

दरवाजा अंदर से बंद कर गले पर मारा ब्लेड

इस दौरान विनोद और रूपा डर गए और दोनों को लगा कि अब उन्हें एक नहीं होने दिया जाएगा इसलिए दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला लिया और रूम का दरवाजा अंदर से बंद करके अपने-अपने गले पर ब्लेड से कई घाव पहुंचाए. इस घटना से पुलिस स्टेशन लहूलुहान हो गया. दोनों का खून इतना बह चुका था कि प्रेमिका पूजा भद्र की मौत हो गई और प्रेमी विनोद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement