Gujarat Head clerk Exam: गुजरात गौण सेवा पसंदगी मंडल के हेड क्लर्क के इम्तिहान का पेपर लीक होने के मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन किया. इस विरोध के बाद गिरफ्तार किए गए सभी आम आदमी पार्टी के नेताओं को मंगलवार को गांधीनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया. इनमें AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया, इसुदान गढवी, प्रवीण राम, निखिल सवानी समेत दूसरे नेताओं पर यह कार्रवाई की गई है.
AAP के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बड़ी तादाद में बीजेपी दफ्तर में हंगामा बोला था, जिसके बाद पुलिस यहां पर पहुंची थी. पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को हिरासत में लिया था. इन नेताओं पर साजिश, निजी संपत्ति में प्रवेश और तोड़फोड़ के साथ-साथ महिलाओं के साथ बदतमीजी से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.
बीजेपी की महिला कार्यकर्ता श्रद्धा राजपूत ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता ईसुदान गढवी शराब के नशे में था और उसने महिलाओं के साथ बदतमीजी की है. वहीं, इन आरोपों के बाद आप नेता की रात को मेडिकल जांच भी की गई. गांधीनगर एसपी मयूर चावड़ा का कहना है कि इसुदान गढवी की मेडिकल रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का वक्त लग सकता है.
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता मनोज सोरढिया का कहना है कि ईसुदान पर लगे आरोप झूठे हैं. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुरी तरह लाठियां मारी हैं. वहीं, AAP नेता महेश सवानी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने बेरोजगारों छात्रों की बात उठाई जिसे गलत तरीके से झूठे आरोपों में फसाया गया है.
उधर, बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटील का कहना है कि इस तरह से विरोध नहीं होना चाहिए. उम्मीद रखता हूं कि दोबारा इस तरह किसी भी पार्टी के दफ्तर में जाकर विरोध न हो. हालांकि, फिलहाल आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है.