scorecardresearch
 

कांग्रेस MLA को ऑफर, गुजरात BJP अध्यक्ष बोले- हमने अपने यहां इनकी सीट बुक कर रखी है

गुजरात में अलगे साल विधानसभा चुनाव हैं और एक बार फिर यहां जोड़-तोड़ की राजनीति शुरु हो गई है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने एक कार्यक्रम के मंच से, कांग्रेस विधायक अमरीश डेर को बीजेपी में शामिल होने का न्यौता दे दिया. 

Advertisement
X
मंच से ही कांग्रेस विधायक अमरीश डेर को बीजेपी में शामिल होने का न्यौता
मंच से ही कांग्रेस विधायक अमरीश डेर को बीजेपी में शामिल होने का न्यौता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंच से ही दिया बीजेपी जॉइन करने का ऑफ़र
  • डेर ने कहा-अभी ऐसा कोई विचार नहीं

गुजरात में अलगे साल विधानसभा चुनाव हैं और फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही पार्टियां चुनावी मोड में दिखाई देने लगी हैं. एक बार फिर यहां जोड़-तोड़ की राजनीति शुरु हो गई है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने एक कार्यक्रम के मंच से, कांग्रेस विधायक अमरीश डेर को बीजेपी में शामिल होने का न्यौता दे दिया. 

Advertisement

अहीर समाज के 14वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीआर पाटिल और अमरीश डेर, दोनों को आमंत्रित किया गया था. यहां दोनों एक ही मंच पर थे और मंच से ही पाटिल ने यह कहकर सभी को चौंका दिया कि हमने भाजपा में डेर के लिए सीट बुक कर रखी है. इनके लिए वही किया गया है जैसा बस में सफर करते समय किसी के लिए रुमाल रख कर सीट को रोका जाता है. पाटिल ने यह भी कहा कि, बीजेपी के कई युवा अमरीश डेर के अच्छे दोस्त हैं. डेर से आत्मीयता जाहिर करते हुए पाटिल ने कहा कि एक दिन मुझे डेर को डांटना पड़ेगा, यह मेरा हक है. 

अमरीश डेर ने कहा नहीं जा रहे हैं बीजेपी

सीआर पाटिल के इस बयान के बाद गुजरात में राजनीति गरमा गई है. क्योंकि पिछले काफी समय से इस बात की अटकलें थीं कि अमरीश डेर कांग्रेस छोड़ सकते हैं. ऐसे में, सीआर पाटिल के इस बयान के बाद, खुद अमरीश डेर मीडिया के सामने आए और कहा कि लोकतंत्र में सब को बोलने का अधिकार है और वो बीजेपी अध्यक्ष हैं, तो वो बोल सकते हैं. 

Advertisement

सीआर पाटिल के बयान कि मेरी पार्टी के कई लोग आज भी अमरीश डेर के सम्पर्क में हैं, इस पर डेर ने कहा कि, हां इसमें कोई दो राय नहीं है. मैंने अपनी युवावस्था में दो टर्म के लिए बीजेपी के युवा मोर्चा के साथ काम किया था. अभी मैं कांग्रेस के मेंडेट पर चुनाव जीता हूं, अभी बीजेपी में जाने की कोई बात ही नहीं है. मेरे क्षेत्र के लोग ही मेरी प्राथमिकता हैं. 

लेकिन अभी तक डेर ने अपने फैसले को आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया है. पाटिल ने जबसे डेर को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है, तभी से अगले चुनावों में उनकी भूमिका को लेकर बहस तेज हो गई है.  

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 14 जून को अहमदाबाद के एक दिवसीय दौरे पर आए थे. इसी बीच अमरीश डेर और अरविंद केजरीवाल के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. अरविंद केजरीवाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की आवाज़ उठाने को लेकर अमरीश डेर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. हालांकि, अमरीश डेर ने केजरीवाल के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.


 

Advertisement
Advertisement