गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग लगने से 20 मजदूरों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण हुआ, जिससे भीषण ब्लास्ट हुआ और पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई.
इस घटना पर एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया कि अब तक मलबे से 20 शव बरामद किए जा चुके हैं. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब गिर गया और मजदूर उसके नीचे दब गए. मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.
पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग
पुलिस ने फैक्ट्री मालिक खूबचंद सिंधी के खिलाफ BNS की धारा 304 के तहत शिकायत दर्ज की है और आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पटाखे बनाने का काम भी चल रहा था, जबकि इसके पास केवल पटाखे बेचने का लाइसेंस था.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस दुर्घटना में मरने वालों और घायलों को सहायता राशि देने की भी घोषणा की है. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा कि गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से हुई जनहानि बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रशासन प्रभावितों की मदद कर रहा है. प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से मरने वालों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.
Deeply saddened by the loss of lives in the explosion at a firecracker factory in Banaskantha, Gujarat. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon. The local administration is assisting those affected.
— PMO India (@PMOIndia) April 1, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would…
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और इस मुश्किल समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए.
ડીસામાં ફટાકડાના ગોડાઉનમાં વિસ્ફોટ થવાથી આગ લાગવાના લીધે અને સ્લેબ ધરાશાયી થવાના લીધે શ્રમિકોના મૃત્યુની ઘટના હૃદયદ્રાવક છે. દુ:ખની આ ઘડીમાં મારી આત્મીય સંવેદના મૃતકોના સ્વજનોની સાથે છે.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) April 1, 2025
આ દુર્ઘટનામાં રાહત-બચાવ અને સારવારની કામગીરીને લઈને હું વહીવટીતંત્ર સાથે સતત સંપર્કમાં છું.…
राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि सूरत, राजकोट के बाद अब बनासकांठा में लगी आग में कई लोगों की मौत हुई है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने किया आर्थिक सहायता देने का ऐलान
इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायल श्रमिकों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया. CM ने X पर कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.
गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायल श्रमिकों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 1, 2025
हमारे कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय हेतु दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।… https://t.co/Rlzm5PG1q1
कांगेस ने साधा भाजपा पर निशाना
भाजपा सरकार फायर सेफ्टी के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है और पैसों के लिए गलत फायर सेफ्टी का सर्टिफिकेट दे रही है. जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. किसी की जान जाने के बाद मुआवजा देने से उसके परिवार की स्थिति में सुधार नहीं होगा. ऐसे हादसों में मजदूरों की ही मौत होती है. पीड़ित परिवारों को सही आर्थिक मुआवजा मिले यह देखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.