scorecardresearch
 

बनासकांठा: पटाखा फैक्ट्री में आग का तांडव, 20 जिंदगियां खाक, PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों-घायलों को सहायता राशि का ऐलान

गुजरात के डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 20 मजदूरों की मौत हो गई. धमाके से फैक्ट्री का स्लैब गिर गया, जिससे मजदूर दब गए. सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. फैक्ट्री मालिक पर केस दर्ज कर लिया गया है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Advertisement
X
पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कई मजदूरों की मौत
पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कई मजदूरों की मौत

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग लगने से 20 मजदूरों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण हुआ, जिससे भीषण ब्लास्ट हुआ और पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई.

Advertisement

इस घटना पर एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया कि अब तक मलबे से 20 शव बरामद किए जा चुके हैं. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री का स्लैब गिर गया और मजदूर उसके नीचे दब गए. मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.

पटाखा फैक्ट्री में भयानक आग

पुलिस ने फैक्ट्री मालिक खूबचंद सिंधी के खिलाफ BNS की धारा 304 के तहत शिकायत दर्ज की है और आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पटाखे बनाने का काम भी चल रहा था, जबकि इसके पास केवल पटाखे बेचने का लाइसेंस था.

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस दुर्घटना में मरने वालों और घायलों को सहायता राशि देने की भी घोषणा की है. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा कि गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से हुई जनहानि बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रशासन प्रभावितों की मदद कर रहा है. प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से मरने वालों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

Advertisement

 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और इस मुश्किल समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए.

राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि सूरत, राजकोट के बाद अब बनासकांठा में लगी आग में कई लोगों की मौत हुई है.

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने किया आर्थिक सहायता देने का ऐलान

इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायल श्रमिकों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.  कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया. CM ने X पर कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

 

कांगेस ने साधा भाजपा पर निशाना

भाजपा सरकार फायर सेफ्टी के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है और पैसों के लिए गलत फायर सेफ्टी का सर्टिफिकेट दे रही है. जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. किसी की जान जाने के बाद मुआवजा देने से उसके परिवार की स्थिति में सुधार नहीं होगा. ऐसे हादसों में मजदूरों की ही मौत होती है. पीड़ित परिवारों को सही आर्थिक मुआवजा मिले यह देखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement