टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भले ही आज तक वोट न डाला हो लेकिन अपने राज्य के युवाओं को वो वोट डालने के लिए जागरुक करेंगे. पुजारा को गुजरात राज्य चुनाव आयोग का ब्रांड एंबसडर नियुक्त किया गया है.
राजकोट जिला कलेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में भारतीय चुनाव आयोग को सुझाव भेजे गये थे जिसे स्वीकार कर लिया गया था. उन्होंने कहा, 'पुजारा राज्य के क्रिकेट प्रेमियों और युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं. वह लोगों से आगामी आम चुनावों में मतदान करने की अपील करेंगे.'
गुरुवार की सुबह ही न्यूजीलैंड दौरे से लौटकर यहां पहुंचे पुजारा ने कहा, 'मैं मतदान के महत्व के बारे में लोगों में जागरुकता लाने के लिये इस नेक काम से जुड़कर खुश हूं.' इस युवा क्रिकेटर ने हालांकि खुद अभी तक मतदान नहीं किया है. उन्होंने कहा, 'क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के कारण मुझे अभी तक मतदान करने का समय नहीं मिला लेकिन भविष्य में मैं मतदान करने की कोशिश करूंगा.'