scorecardresearch
 

गुजरात के एक परिवार के घर के बाथरूम में छिपा था एक बड़ा घड़ियाल

पिछले दिनों मुंबई से खबर आई थी कि एक सज्जन के बाथरूम में एक जहरीला बड़ा नाग मिला लेकिन इस बार तो उससे भी बड़ी खबर गुजरात के आनंद से आई है. वहां के एक व्यक्ति के बाथरूम में पांच फुट लंबा एक घड़ियाल आराम फरमा रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पिछले दिनों मुंबई से खबर आई थी कि एक सज्जन के बाथरूम में एक जहरीला बड़ा नाग मिला लेकिन इस बार तो उससे भी बड़ी खबर गुजरात के आणंद से आई है. वहां के एक व्यक्ति के बाथरूम में पांच फुट लंबा एक घड़ियाल आराम फरमा रहा था. एक अंग्रेजी पत्र ने यह खबर दी है.

Advertisement

यह किस्सा है गुजरात के आणंद जिले के सोजीत्र शहर का. वहां रहने वाले भारत पटेल के घर में यह घड़ियाल पाया गया. भारत जब बाथरूम जा रहे थे तो उन्होंने वहां पांच फुट लंबा घड़ियाल देखा. वह कोने में बैठा हुआ था. यह देखते ही उनके होश उड़ गए और वह दौड़कर बाहर आए. उन्होंने फौरन अपने पड़ोसियों को यह बात बताई. उन्होंने बाथरूम का दरवाजा भी बंद कर दिया था ताकि वह भाग कर कहीं और न जा सके.

बाद में वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और उन्होंने उसे पकड़ा. उसे एक पिंजड़े में डालकर वे अपने साथ ले गए. उन्होंने उसकी हालत देखने के बाद उसे आनंद जिले के मालाताज गांव स्थित एक झील में छोड़ दिया.

इसके पहले भी 18 जुलाई को वडोदरा जिले के देना में घड़ियाल ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था. वह अपनी खोई हुई बत्तख को ढूंढने के लिए झील में उतर गया था. वहां उस पर एक घड़ियाल ने हमला कर दिया.

Advertisement
Advertisement