scorecardresearch
 

Surat: पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी, दो शातिरों ने रिफाइनरी कंपनी को लगाया 20 करोड़ का चूना

सूरत क्राइम ब्रांच ने रिफाइनरी कंपनी की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों से जब क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की, तो पता चला कि 15 दिन पहले दोनों ने मिलकर मेहसाणा जिले के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की अंडरग्राउंड पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी की थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सूरत क्राइम ब्रांच ने रिफाइनरी कंपनी की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ऑयल माफिया प्रशांत वाघेला और समीर खान लाल खान ने मेहसाणा इलाके से 15 दिन पहले इण्डियन ऑयल कंपनी की पाइप लाइन में छेद कर चार टैंकर भरे थे. दोनों ने 20 करोड़ से ज़्यादा के क्रूड ऑयल चोरी की थी. प्रशांत वाघेला के खिलाफ 21 FIR दर्ज हैं, जबकि समीर खान के खिलाफ 7 FIR दर्ज हैं.

Advertisement

दरअसल, सूरत क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि तेल माफिया प्रशांत वाघेला और समीर खान सूरत के आसपास भटक रहे हैं. इसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया. दोनों से जब क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की, तो पता चला कि 15 दिन पहले दोनों ने मिलकर मेहसाणा जिले के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की अंडरग्राउंड पाइप लाइन से क्रूड ऑयल की चोरी की.

ये भी पढ़ें- फर्जी कंपनी..., Women IPL पर लगवा रहा था सट्टा, सूरत पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

'दोनों आरोपी तेल माफिया के नाम से मशहूर'

इसके बाद चोरी किए गए चार टैंकर क्रूड ऑयल को उन्होंने बेच दिया. पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि इसी तरह दोनों आरोपी ने राजस्थान के ब्यावर में भी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की लाइन में छेद करके क्रूड ऑयल की चोरी की थी. बता दें कि प्रशांत वाघेला और समीर खान लाल खान इलाके में तेल माफिया के नाम से मशहूर हैं.

Advertisement

मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात

एडिशनल पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया कि प्रशांत वाघेला और समीर खान अंडरग्राउंड पाइपलाइन में पंचर गिराकर क्रूड ऑयल चोरी करने में मास्टर हैं. प्रशांत वाघेला के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 21 मामले दर्ज हैं, जबकि समीर खान के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं. आरोपी चोरी करने के लिए पहले लोकेशन ट्रेस करते थे. फिर कटर और अन्य सामान के साथ पाइप लाइन को काटकर क्रूड ऑयल की चोरी कर लेते थे.

'चोरी मामले में खेत मालिक से होगी पूछताछ'

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, चोरी करने की कोशिश वे तब करते थे, जब पाइप लाइन से क्रूड ऑयल का प्रेशर डाउन रहता था. दोनों आरोपी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. इसके बावजूद होशियार इंसान की तरह चोरी को अंजाम देते थे. उनकी इस चोरी मामले में खेत मालिक से भी पूछताछ होगी, क्योंकि जो पाइपलाइन खेत से गुजरती है वह आम रास्ते से दूर होती है. खेतों में कहां पर पाइपलाइन का वाल लगा हुआ है यह आम लोगों पता नहीं चलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement