गुजरात के अहमदाबाद से 86 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ठगी के लिए फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल का इस्तेमाल कर आईटी कंपनी के मालिक के नाम पर अकाउंटेंट को धोखा देकर रुपये ट्रांसफर कराए थे.
यह मामला उस समय सामने आया जब कंपनी के अकाउंटेंट को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें कंपनी के मालिक का फोटो दिखाया गया. मैसेज भेजने वाले ने खुद को कंपनी का मालिक बताया और एक प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर 86 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए. अकाउंटेंट ने इसे सही मानते हुए रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ.
साइबर ठगों ने की 86 लाख रुपये की ठगी
इस घटना की शिकायत साइबर सेल में कराई गई. साइबर क्राइम ब्रांच ने हैदराबाद के अय्यप्पा स्वामी को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि ठगों ने रुपये क्रिप्टो करेंसी में बदलकर विदेश में बैठे मुख्य आरोपियों तक पहुंचा दिए थे.
पुलिस ने आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया
अहमदाबाद साइबर क्राइम के एसीपी एचएस माकड़िया ने बताया कि अय्यप्पा स्वामी ठगों के साथ व्हाट्सएप के जरिए जुड़े थे और कमीशन लेकर रुपये विदेश भेजने का काम करते थे. पुलिस ने अय्यप्पा स्वामी के पास से कंप्यूटर, 4 मोबाइल, 12 सिमकार्ड, 35 चेक बुक और डेबिट कार्ड जैसी चीजें जब्त की हैं, मामले की आगे जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस घटना की गहराई से की जा रही है और अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.