तूफान ASNA के पश्चिम की ओर मुड़ने से गुजरात के लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि तटीय इलाकों में अभी बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि तूफान अरब सागर के ऊपर पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा और 1 सितंबर की सुबह तक इसकी तीव्रता बरकरार रहेगी.
मौसम विभाग ने कहा, 'ASNA पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और 31 अगस्त, 2024 को शाम 5.30 बजे भारतीय समयानुसार उत्तर पूर्वी क्षेत्र के मध्य भागों में नलिया (गुजरात) से 500 किमी पश्चिम, कराची से 350 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, पसनी (पाकिस्तान) से 190 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और मस्कट (ओमान) से 580 किमी पूर्व में केंद्रित है.'
1 सितंबर तक जारी रहेगी तीव्रता
मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया, 'इसके (ASNA) उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और 1 सितंबर की सुबह तक अपनी तीव्रता बनाए रखने की संभावना है. इसके बाद, 2 सितंबर 2024 की सुबह तक यह उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर धीरे-धीरे कमजोर होकर एक डिप्रेशन में बदल जाएगा.'
इससे पहले मौसम विभाग (IMD) ने बताया था कि चक्रवात ASNA, जो पहले कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों के पास उत्तर-पूर्व अरब सागर पर मंडरा रहा था, पश्चिम की ओर बढ़ गया है और अब गुजरात के नलिया से 310 किलोमीटर पश्चिम में है. अगले 24 घंटों में इसके भारतीय तट से दूर जाने की संभावना है, जिससे गुजरात के निवासियों को राहत मिली है, जो इसके प्रभाव के लिए तैयार थे. आने वाले दिनों में राज्य में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है.
कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं
गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के कारण काफी तबाही मची है. लेकिन अब गुजरात के लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है.
IMD के अनुसार, अगले पांच दिन तक गुजरात में कहीं भी भारी बारिश का रेड अलर्ट नहीं है. इसके साथ ही कच्छ के तटीय इलाकों में असना चक्रवात का संकट भी टल गया है. चक्रवात ओमान की तरफ बढ़ गया है.
बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज गुजरात के कच्छ, जामनगर, द्वारका, पोरबंदर, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, पूरे राज्य में कहीं भी बारिश को लेकर ऑरेंज या रेड अलर्ट नहीं है.
कल यानी 1 सितंबर को गुजरात में नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 2 सितंबर को गुजरात के वडोदरा और छोटाउदेपुर में ऑरेंज अलर्ट तो भावनगर, आनंद, पंचमहाल, दाहोद, भरूच और नर्मदा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.