scorecardresearch
 

गुजरात में आसमान से बरसी मौत! बिजली गिरने से चार बच्चों समेत 5 ने गंवाई जान

अमरेली जिले में शनिवार शाम बिजली गिरने से 4 बच्चों समेत 1 महिला की मौत हो गई. एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

गुजरात में कुदरत का अजीब कहर देखने को मिला. अमरेली जिले में शनिवार शाम बिजली गिरने से 4 बच्चों समेत 1 महिला की मौत हो गई. एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

दामनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब छह बजे लाठी के आंबरडी गांव में हुई. उन्होंने बताया कि कुछ मजदूर और उनके बच्चे घर जा रहे थे तभी बिजली गिर गई. पीड़ितों को लाठी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान भारती बेन संथालिया (35), शिल्पा संथालिया (18), रूपाली दलसुखभाई वनोडिया (18), रिद्धि भावेश संथालिया (5) और राधे भावेशभाई संथालिया (5) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार: आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 8 लोगों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख रुपये देगी नीतीश सरकार

बताया जा रहा है कि देवी पूजक परिवार के 5 लोग खेत में मजदूरी करने गए थे. इस दौरान क्षेत्र में भारी बारिश और आंधी आई. इसके बाद सभी घर आने लगे. इस दौरान उन पर बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों सहित 1 महिला की मौत हो गई. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से 3 अन्य घायलों को इलाज के लिए अमरेली भेजा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कुदरत का अजीब कहर... घर के आंगन में एक शख्स की 2 पत्नियों पर गिरी बिजली, दोनों की मौत

Live TV

Advertisement
Advertisement