scorecardresearch
 

'खत्म हो गई कांग्रेस, उसे छोड़िए' ,गुजरात पहुंचे केजरीवाल ने सवालों के दिए ये जवाब

दिल्ली के सीएम अरविंद के जरीवाल गुजरात दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अगर इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य को भ्रष्टाचार और भय से मुक्त सरकार मिल जाएगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं पिछले कई महीनों से गुजरात में घूम रहा हूं. जनता से मिल रहा हूं. सब कह रहे हैं कि गुजरात में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है. सरकारी दफ्तर में बिना पैसे के काम नहीं होता है.

Advertisement
X
अरविंज केजरीवाल (File Photo)
अरविंज केजरीवाल (File Photo)

गुजरात चुनाव के ऐलान से पहले ही गुजरात में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी के नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि अगर इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य को भ्रष्टाचार और भय से मुक्त सरकार मिल जाएगी.

Advertisement

केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं पिछले कई महीनों से गुजरात में घूम रहा हूं. जनता से मिल रहा हूं. सब कह रहे हैं कि गुजरात में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है. सरकारी दफ्तर में बिना पैसे के काम नहीं होता है. नीचे से ऊपर तक घोटाले के आरोप लगते हैं. इनके (बीजेपी सरकार) खिलाफ बोलो तो व्यापारियों को रेड की धमकी देने पहुंच जाते हैं.

अरविंद केजरीवाल के 5 वादे

1. किसी मंत्री, अफसर या नेता को भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे. अगर किया तो जेल जाएगा, चाहे हमारा हो या उनका. सरकार का एक एक पैसा जनता पर खर्च करेंगे, चोरी बंद करेंगे, ये लोग सरकारी पैसा दोस्तों में बांट देते हैं, ये सब बंद करेंगे, गुजरात का पैसा स्विस बैंक में नहीं जाएगा.

2. AAP सरकार बनने के बाद हर काम बिना रिश्वत के होगा, सरकारी काम के लिए सरकार के कर्मचारी घर आएंगे, दलाल की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement

3. गुजरात में नेताओं और मंत्री के काले धंधे बंद करेंगे. जहरीली शराब, नशा बंद करेंगे.

4. पेपर लीक का सिलसिला बंद होगा. मास्टर माइंड को पकड़कर जेल में डालेंगे, अभी ये लोग पार्टी और सरकार में बैठे हैं.

5. इनके कार्यकाल में गुजरात में हुए बड़े-बड़े घोटालों की जांच कराएंगे. सारा पैसा वसूलूंगे

केजरीवाल से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात के डीजीपी को खत लिखा था, कि आपकी जान को खतरा है. सुरक्षा मुहैया कराई जाए. कल जिस तरीके से आप ऑटो में जा रहे थे और पुलिस आप को सुरक्षा मुहैया करवा रही थी आप सामने सवाल कर रहे थे? 

जवाब में केजरीवाल ने कहा कि वह कहां मुझे सुरक्षा दे रहे थे. अगर कोई मुख्यमंत्री ऑटो में जाएगा तो पुलिस क्या उसे सुरक्षा मुहैया नहीं करवा सकती है? मैं पंजाब में ऑटो में जाता था तो मुझे सुरक्षा मुहैया करवाई जाती थी. उनका (गुजरात सरकार) मकसद सुरक्षा मुहैया करवाना नहीं था. उनका मकसद मुझे जनता के बीच जाने से रोकना था, जनता में तो केजरीवाल जाएगा और केजरीवाल जनता का आदमी है इस दुनिया में किसी की हिम्मत नहीं है कि केजरीवाल को जनता से दूर कर पाए .

आगे केजरीवाल से पूछा गया कि पंजाब की सरकार ने करोड़ों रुपए विज्ञापन में खर्च किए हैं, जबकि सरकारी कर्मचारी को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं है? केजरीवाल को बताया गया कि यह सवाल कांग्रेस नेता अजोय कुमार ने पूछा है.

Advertisement

इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई है, उनके प्रश्नों को लेना बंद कर दीजिए, अब उनके प्रश्नों के बारे में चिंता मत कीजिए जनता जानती  है, जनता के मन में कोई प्रश्न नहीं है. केजरीवाल ने आगे कहा कि 

केजरीवाल ने आगे कहा कि कल रात वे सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो देख रहे थे. जहां वे गए थे, वहां की जनता उनके आने से बेहद खुश थी. जब उनसे पूछा गया कि आप इतने खुश क्यों है तो उन्होंने कहा कि पहली बार 30-40 साल में कोई नेता हमारी इस बस्ती में आया है.

कांग्रेस ने केजरीवाल के गुजरात दौरे पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल बोलते रहते हैं कि उन्होंने 10 लाख नौकरी दी हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि 2018 में मात्र 1 नौकरी, 2019 में 260 नौकरी और 2020 में 23 लोगों को नौकरी मिली है.

Advertisement
Advertisement