scorecardresearch
 

गुजरात पर AAP की नजर: 26 मार्च को गुजरात में रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस महीने की 26 तारीख को गांधीनगर के सत्याग्रह ग्राउंड में रैली के साथ गुजरात में प्रचार का बिगुल फूंकेंगे. रैली का नाम आजादी सभा रखा गया है. रैली की थीम भय, भूख और भ्रष्टाचार से आजादी रखी गई है.

Advertisement
X
26 मार्च को गुजरात में केजरीवाल की रैली
26 मार्च को गुजरात में केजरीवाल की रैली

Advertisement

पंजाब और गोवा में उम्मीद के मुताबिक नतीजे ना मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी का हौसला पस्त नहीं हुआ है. पार्टी अब गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है.

26 मार्च को केजरीवाल की रैली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस महीने की 26 तारीख को गांधीनगर के सत्याग्रह ग्राउंड में रैली के साथ गुजरात में प्रचार का बिगुल फूंकेंगे. रैली का नाम आजादी सभा रखा गया है. रैली की थीम भय, भूख और भ्रष्टाचार से आजादी रखी गई है. आम आदमी पार्टी ने राज्य में 182 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.

AAP बनेगी तीसरा विकल्प?
आम आदमी पार्टी को गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीसरा विकल्प बनकर उभरने की उम्मीद है. पार्टी नेता गोपाल राय के मुताबिक गुजरात की जनता दोनों पार्टियों से परेशान है. लिहाजा केजरीवाल यहां के लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं.

Advertisement
Advertisement