scorecardresearch
 

सूरत: छतरी पर हीरे-सोने की बरसात... ये डायमंड Umbrella है बेहद खास

सूरत में जेम्स एंड ज्वैलरी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में अनोखे आभूषणों को पेश किया है, जिसमें हीरा जड़ित छतरी आकर्षण का केंद्र है, जो अमेरिका से मिले ऑर्डर के बाद बनाई गई है.

Advertisement
X
इस छत्री को हीरा बाजार में 25 से 30 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
इस छत्री को हीरा बाजार में 25 से 30 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका से मिले ऑर्डर पर बनाई गई है ये छत्री
  • सूरत में लगी जेम्स एंड ज्वैलरी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी
  • छतरी में 450 ग्राम सोना भी लगा है

दुनिया के बाजार में सूरत के हीरा कारोबारियों ने अपनी एक अलग चमक बिखेरी है. हीरा कारीगरों ने इस बार जेम्स एंड ज्वैलरी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में अनोखे आभूषणों को पेश किया है, जिसमें हीरा जड़ित छतरी आकर्षण का केंद्र है, जो अमेरिका से मिले ऑर्डर के बाद बनाई गई है. 

Advertisement

दरअसल, यह हीरा जड़ित छतरी अमेरिका से मिले ऑर्डर के बाद सूरत की एक कंपनी ने बनाई है. इसे बनाने वाली हीरा कारोबारी चेतना मांगूकिया की मानें तो इसमें 175 कैरेट हीरा लगा है. तकरीबन 450 ग्राम सोने में 12000 से अधिक हीरों से इस छतरी को तैयार किया गया है.

इसे बनाने में तकरीबन 25 से 30 कारीगरों ने 25 दिन की मेहनत की. इस छतरी को हीरा बाजार में 25 से 30 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. कारोबारी की मानें तो अमेरिका, यूरोप, हांगकांग इत्यादि हीरा बाज़ारों से उन्हें ऑर्डर मिल रहे हैं.

सूरत के हीरा कारीगरों ने इस बार जेम्स एंड ज्वैलरी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में अनोखे आभूषणों को पेश किया है.

हार से लेकर ईयर रिंग और कंगन मौजूद
जेम्स एंड ज्वैलरी एग्जीबिशन में आई एक महिला ग्रेसी ने बताया कि यहां एक से बढ़कर एक हीरा जड़ित आभूषण मौजूद हैं. हीरों के हार से लेकर ईयर रिंग और कंगन मौजूद हैं. लेकिन, इन सबके बीच हीरा जड़ित छतरी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इसे देखने वाले इसे खरीदने की जरूर सोचते हैं. 

Advertisement
हीरा जड़ित छतरी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

कोरोना काल में जहां एक ओर अन्य कारोबार संघर्षरत हैं, वहीं हीरा उद्योग को मानो पंख लग गए हैं. यही कारण है कि अपनी कारीगरी को दुनिया के सामने रखने के लिए ज्वेलरी मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन की ओर से विश्व स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें दुनिया भर से ख़रीददारों के आने की उमीद है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement