scorecardresearch
 

क्या हड्डियां गलाने के लिए जिग्नेश ने खोज लिया अटल जी की कविता का नव दधीचि

जिस तरह से जिग्नेश ने उदाहरण दिया, राजनीति में नव दधीचि या हड्डियां गलाने का ऐसा प्रसंग हाल-फिलहाल नजर नहीं आता. जिग्नेश से पहले पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की एक चर्चित कविता में 'नवनिर्माण' के लिए दधीचि की हड्डियों को गलाने का प्रसंग है.

Advertisement
X
अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर निर्दलीय विधायक बने युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी का एक बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय होना चाहिए. दरअसल, आज तक पर अंजना ओम कश्यप से जिग्नेश ने कहा, 'मोदी जी को हिमालय पर चले जाना चाहिए और वहां जाकर हड्डियां गलाना चाहिए. अब लोगों को मोदी पर नहीं, बल्कि हार्दिक, अल्पेश, कन्हैया कुमार पर भरोसा है.' इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी एक चर्चित कविता में हड्डियां गलाने के प्रसंग और दधीचि का जिक्र किया है.

जिस तरह से जिग्नेश ने उदाहरण दिया, राजनीति में नव दधीचि या हड्डियां गलाने का ऐसा प्रसंग हाल-फिलहाल नजर नहीं आता. जिग्नेश से पहले पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की एक चर्चित कविता में 'नवनिर्माण' के लिए दधीचि की हड्डियों को गलाने का प्रसंग है. कविता में अटल जी ने अपने दौर की मौजूदा समाज-राजनीति पर टिप्पणी करते हुए दधीचि का इस्तेमाल किया है. ये कविता अटलजी की किताब 'मेरी इक्यावन कविताओं' में भी संकलित है. उन्होंने लिखा-

Advertisement

'आहुति बाकी यज्ञ अधूरा

अपनों के विघ्नों ने घेरा

अंतिम जय का वज़्र बनाने-

नव दधीचि हड्डियां गलाएं

आओ फिर से दिया जलाएं'

तो क्या जिग्नेश के नव दधीचि नरेंद्र मोदी हैं?

तो क्या इशारों-इशारों में हड्डियां गलाने के लिए जिग्नेश ने अटल जी की कविता का जो 'नव दधीचि' खोजा है, वो नरेंद्र मोदी हैं? दरअसल बातचीत में जिग्नेश ने कहा, 'उन्हें (मोदी) नए लोगों के लिए दधीचि बन जाना चाहिए. जिग्नेश ने कहा, 'पीएम मोदी अब बूढे़ हो गए हैं, वह पुराने बोरिंग भाषण लोगों को सुना रहे हैं. उन्हें अब ब्रेक लेना चाहिए और रिटायर हो जाना चाहिए.'

और मुहावरे में क्या है मतलब...

'हड्डियां गलाना' हिंदी में एक प्रचलित मुहावरा भी है. मुहावरे में इसका मतलब किसी काम में पूरी तरह खप जाना है.

पुराणों में क्या है दधीचि का संदर्भ?

हड्डियां गलाने का प्रसंग हिंदू पुराणों में है. इसके मुताबिक़ 'वृत्रासुर' नाम के दानव से ऋषि, मनुष्य और देवता त्रस्त थे. उसके संहार के लिए दधीचि की अस्थियों को गलाकर वज्र का निर्माण किया गया था. इंद्र ने इसी वज्र से वृत्रासुर का संहार किया था.

यहां अटल जी की पूरी कविता 'आओ फिर से दिया जलाएं' पढ़ सकते हैं -

आओ फिर से दिया जलाएं

Advertisement

भरी दुपहरी में अंधियारा

सूरज परछाई से हारा

अंतरतम का नेह निचोड़ें-

बुझी हुई बाती सुलगाएं.

आओ फिर से दिया जलाएं

हम पड़ाव को समझे मंज़िल

लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल

वतर्मान के मोहजाल में-

आने वाला कल न भुलाएं

आओ फिर से दिया जलाएं.

आहुति बाकी यज्ञ अधूरा

अपनों के विघ्नों ने घेरा

अंतिम जय का वज़्र बनाने-

नव दधीचि हड्डियां गलाएं

आओ फिर से दिया जलाएं

Advertisement
Advertisement