गुजरात के सूरत से डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोपियों ने हत्या के बाद शवों को कब्रिस्तान में दफना दिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लाशों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की. दरअसल कब्रिस्तान के केयरटेकर ने जब नई कब्रों को देखा तो उन्होंने कुछ शक हुआ और इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी. फिर पता चला कि गांव में किसी की मौत नहीं हुई है, ऐसे में सवाल खड़ा हुआ कि आखिर कब्रिस्तान में आकर किसने इन क्रबों को खोदा. फिर सरपंच द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
एसडीएम के आदेश के बाद कब्रों को खुदवाकर लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान सूरत के लिंबायत इलाके में रहने वाली अजरूद्दीन कादिर शेख और बिलाल सैयद के तौर पर हुई. मृतक बिलाल सैयद के बड़े भाई कादिर जमील भाई सैयद ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार में माता-पिता के अलावा 7 भाई और 2 शादीशुदा बहने हैं जो अपने ससुराल में रह रही हैं. दस सदस्यों का संयुक्त परिवार साथ रहता है. उसका छोटा भाई 28 वर्षीय बिलाल उर्फ चांदी जमील भाई सैयद लिंबायत इलाके में हिंद टी सेंटर के नाम से चाय की दुकान चलाता था.
कब्रिस्तान में दो युवकों की लाशे में मिलने से मचा हड़कंप
8 जून की शाम करीब 7 बजे वह घर से बिना बताए निकल गया था. जब वो दो दिन तक घर नहीं लौटा तो स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि बिलाल का दोस्त अजहरुद्दीन कादर शेख भी दो दिन से घर नहीं आया था. सभी को लगा कि दोनों किसी काम से कहीं गए होंगे. फिर उमरपाड़ा थाना पुलिस ने फोन पर बताया कि तहसील के ऊंचवड गांव के कब्रिस्तान में दो लाश मिली हैं जिसमें से एक लाश तुम्हारे भाई की है.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
ग्रामीण पुलिस के डीवाईएसपी आईजी पटेल ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हत्यारों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. 10 जून को नई कब्रों को खोदे जाने की जानकारी कब्रिस्तान के केयरटेकर ने गांव के सरपंच को दी थी और उसके बाद सरपंच ने उमरपाड़ा थाना पुलिस को दी थी. पुलिस ने एसडीएम मांडवी की उपस्थिति में कब्रिस्तान की कब्र को खुदवाया गया था जहां से दो पुरुषों की डेड बॉडी बरामद हुई थी. अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू कादिर भाई शेख और दूसरे बिलाल उर्फ चांदी जमील भाई सैयद के तौर पर हुई. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.