रिपोर्ट के मुताबिक कांडला पोर्ट के नजदीक एक आईलैंड के पास ये सैटेलाइट फोन मिला है, सैटेलाइट फोन थुराया कंपनी का है. इस कंपनी का सैटेलाइट फोन भारत में प्रतबिंधित है.
लावारिस हाल में मिला सैटेलाइट फोन
रिपोर्ट के मुताबिक एक मछुआरे को ये पैकेट दिखा और उस में थुराया सैटेलाइट फोन था. पुलिस ने इस फोन को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- विकास पुरुष हैं नीतीश, फिर भी बिहार की स्थिति 2005 जैसी क्यों: PK
बता दें कि 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप भारत आ रहे हैं. ट्रंप सबसे पहले गुजरात आएंगे. इस लिहाज से इस फोन की बरामदगी महत्वपूर्ण है. ट्रंप के दौरे के लिए अहमदाबाद में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.
Gujarat: A fisherman found an Inmar satellite phone under the limits of Kandla Marine Police station in Kutch. Parikshita Rathod, SP East says,"Fisherman submitted Inmar satellite phone to police. A team is investigating if it has been misused for some criminal activity or not". pic.twitter.com/MkjX3uX2Uk
— ANI (@ANI) February 18, 2020
एनएसजी कमांडो के हवाले सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों के जाने या गुजरने वाले क्षेत्रों को एनएसजी के कमांडो के हवाले कर दिया गया है. यहां पर एनएसडी की एंटी-स्नाइपर तैनात रहेंगे.
पढ़ें- भारत पहुंची वो सबसे ताकतवर कार, जिसमें होता है ट्रंप के काफिले का रिमोट
पुलिस उपायुक्त विजय पटेल ने कहा कि हवाईअड्डा क्षेत्र, रोड शो, साबरमती आश्रम और मोटेरा स्टेडियम के आसपास के क्षेत्र की पूरी निगरानी अहमदाबाद पुलिस द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा, "इसके मद्देनजर 25 से अधिक आईपीएस अधिकारी, 65 सहायक पुलिस आयुक्त, 200 पुलिस निरीक्षक, 800 पुलिस उप-निरीक्षक और लगभग दस हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे." ट्रंप के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर गांधी आश्रम और गांधी आश्रम से मोटेरा स्टेडियम तक 2 रोड शो होंगे. 22 किलोमीटर के इस रोड शो के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.