भारत आने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार अपने बयान में कहा है कि उनके स्वागत के लिए 70 लाख लोग अहमदाबाद की सड़कों पर होंगे. इसी के बाद इसपर चर्चा शुरू हो गई थी जिसपर अब अहमदाबाद म्युनसिपल कॉर्पोरेशन ने जवाब दिया है. निगम के कमिश्नर ने एक बयान में कहा है कि 22 KM. लंबे रोड शो में 1-2 लाख लोग शामिल होंगे.
अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो होगा. इसमें एक से दो लाख लोग शामिल होंगे. ये रोड शो करीब 22 किमी. का होगा’.
Ahmedabad Municipal Commissioner Vijay Nehra on US President Donald Trump's visit: There will be roadshow that will be organised from Airport to the Mortera stadium. There is expectation that anywhere between 1-2 lakhs people will be participating in the 22-km roadshow. #Gujarat pic.twitter.com/WogUD8kfOb
— ANI (@ANI) February 20, 2020
क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप?
बता दें कि बीते दिनों अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि उनके स्वागत में 7 मिलियन लोग जुटेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, ‘भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है लेकिन मैं पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं. उन्होंने (पीएम मोदी) मुझे कहा है कि एयरपोर्ट से इवेंट तक 7 मिलियन (70 लाख) लोग होंगे. और जो स्टेडियम है, वो अभी बन रहा है लेकिन ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.’
अहमदाबाद में हो रही है तैयारी
अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए गुजरात के अहमदाबाद में तैयारियां चल रही हैं. 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ अहमदाबाद पहुंचेंगे, यहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत होगा. एयरपोर्ट पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, इसके अलावा रोड शो के रास्ते में राज्यों की संस्कृति दिखाई जाएगी.
इसे पढ़ें: वो हॉलीवुड फिल्में जिनमें अमेरिका के व्हाइट हाउस को किया गया टारगेट
रोड शो के बाद डोनाल्ड ट्रंप ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां पर एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई अभिनेता भी शामिल होंगे. अहमदाबाद के अलावा डोनाल्ड ट्रंप आगरा और दिल्ली भी जाएंगे. आगरा में ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताज महल का दीदार करेंगे तो वहीं दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
आगरा में डोनाल्ड ट्रंप का व्हीकल ताज महल के पास नहीं जाएगा, उत्तर प्रदेश के प्रशासन ने इस बारे में US प्रशासन को सूचना दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, ताजमहल के 500 मी. के पास तक किसी तरह का वाहन नहीं जा सकता है.